CP1 केजरीवाल थे मोदी से 2 लाख वोट पीछे, अब केवल 50 हजार का अंतर - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

केजरीवाल थे मोदी से 2 लाख वोट पीछे, अब केवल 50 हजार का अंतर

published: 18-04-2014

वाराणसी। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को महमूरगंज इलाके में अपना वॉर रूम खोला। पार्टी ने पहली गतिविधि के तहत वाराणसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले 3.14 लाख घरों में से 80 हजार के बीच सर्वे कराया। सर्वे में कहा गया है कि वाराणसी से पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से पचार हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। केजरीवाल के प्रचार मैनेजर गोपाल मोहन ने कहा,यह छोटी उपलब्धि नहीं है। जब हमने प्रचार शुरू किया था तब 2 लाख वोटों से पीछे चल रहे थे। हम इस अंतर को 10 दिन में दूर कर देंगे। लेकिन पार्टी के लिए लोगों तक पहुंचना काफी मुश्किल टास्क साबित हो रहा है। पार्टी की रणनीति है कि हर घर से तीन बार संपर्क किया जाए। अब तक पहला राउंड खत्म हो जाना चाहिए। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से तीन शहरी और दो ग्रामीण हैं। पांच लोगों को केजरीवाल को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें मनीष सिसोदिया,दिलीप पांडे,दुर्गेश पाठक,कपिल मिश्रा और गुलाब सिंह शामिल हैं। गोपाल मोहन ने बताया कि वाराणसी में रहने के दौरान केजरीवाल कॉर्नर बैठकों और पदयात्राओं पर जोर देंगे। प्रचार के आखिरी पांच दिनों में केजरीवाल रोड शो और ब़डी रैलियां करेंगे। हमारा बजट हमें बडी आउटडोर पब्लिसिटी कैंपने की इजाजत नहीं देता। आम आदमी पार्टी ने वाराणसी में कैंपने के लिए 15 से 20 लाख रूपए का बजट रखा है। केजरीवाल को अब तक 40 लाख रूपए का चंदा मिल चुका है। चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपए है।

English Summary: kejriwal now lags behind to modi by 50000 runs only
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved