CP1 मैं कुर्बानी का बकरा नहीं, हर पिच के लिए तैयार: अजहरूद्दीन - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मैं कुर्बानी का बकरा नहीं, हर पिच के लिए तैयार: अजहरूद्दीन

published: 20-03-2014

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से प्रत्याशी बनाया है। सीट बदले जाने के बाद यह माना जा रहा है कि उन्हें "कुर्बानी का बकरा" बनाया जा रहा है। लेकिन अजहरूद्दीन ने इस धारणा को खारिज करते हुए कहा, ऎसा नहीं है, वह कुर्बानी का बकरा नहीं हैं। वह क्रिकेटर के तौर पर किसी भी पिच पर गेंद का सामना करने को तैयार हैं। मैं हमेशा बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग नहीं कर सकता। यह पूछे जाने पर कि उन्हें मुराबादा से टोंक-सवाई माधोपुर क्यों भेजा गया, अजहरूद्दीन थोडे असहज दिखे। उन्होंने कहा कि यह उनका नहीं, पार्टी का फैसला है। अजहर ने कहा कि मैं कुर्बानी का बकरा नहीं हूं। मुरादाबाद छोडने का कोई कारण नहीं था। मैंने वहां अच्छा काम किया था। पांच वर्षों के दौरान करोडों रूपये खर्च कर ढांचा निर्माण कराया। मैंने वहां के लोगों को रोजगार मुहैया कराने और बीमारी का इलाज कराने में मदद की। अजहर ने कहा कि मैं मुरादाबाद क्षेत्र के लोगों की सेवा कर खुश था और अब पार्टी मुझे टोंक-सवाई माधोपुर भेजना चाहती है। मैंने इस पेशकश को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर के तौर पर मुझे किसी भी तरह की पिच पर गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना होता है। मैं हमेशा बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग नहीं रख सकता। अजहर के नई दिल्ली आवास पर टोंक-सवाई माधोपुर के लोग बुधवार को बडी संख्या में मिलने आए और उन्हें समर्थन देने का भरोसा जताया। उनमें से कई लोगों ने अजहर को बधाई देते हुए कहा कि वे लोग खुश हैं कि उनका शहर रातों-रात अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गया।  इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की उम्मीदवारी को श्रेय जाता है। टोंक-सवाई माधोपुर से वर्ष 2009 में नमोनारायण मीणा चुने गए थे। मनमोहन सिंह सरकार में वित्त राज्यमंत्री मीणा को समीप के दौसा लोकसभा क्षेत्र से उतारे जाने की चर्चा है। हालांकि दौसा से भाजपा ने उनके छोटे भाई एवं पूर्व डीजीपी हरीश मीणा को टिकट दिया है। टोंक-सवाई माधोपुर में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है।

English Summary: I am not got for sacrifice, ready for every pitch: Ajharuddin
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved