CP1 उठा पर्दा: सोनिया का दामाद वाड्रा मालामाल, 324 करोड की प्रोपर्टी! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

उठा पर्दा: सोनिया का दामाद वाड्रा मालामाल, 324 करोड की प्रोपर्टी!

published: 18-04-2014

कोलकाता। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बारे में नया खुलासा हुआ है, जो चुनावी मौसम में कांग्रेस और गांधी परिवार के मुश्किलें बढाने वाला है। समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि 2007 में 90 हजार की पूंजी से शुरू हुई वाड्रा की कंपनी आज 324 करोड रूपये की हो गई। वॉल स्ट्रीट के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा दसवीं पास है और उन्होंने 2007 में अपनी कंपनी 90 हजार रूपए के निवेश के साथ शुरू की थी। 2012 तक उनके पास 324 करोड रूपए की जमीन जायदाद हो गई। वाड्रा ने पांच साल में यह पैसा जमीन की खरीद-फरोख्त के जरिए कमाया। समाचार पत्र का कहना है कि 2012 के बाद वाड्रा ने कितनी जमीन खरीदी और बेची इसका आंकडा उपलब्ध नहीं है। 2012 तक रॉबर्ट वाड्रा के पास 252 करोड की जमीन जायदाद थी। उसी साल वाड्रा ने 72 करोड की जमीन बेची यानि 2012 में वाड्रा के पास 324 करोड की प्रोपर्टी हो गई। समाचार पत्र के मुताबिक 2004 में संप्रग सरकार के सत्ता में आने के वक्त वाड्रा इनएक्सपेंसिव कस्टम ज्वैलरी के एक्सपोर्ट के कारोबार में थे। उस वक्त उन्हें प्रोपर्टी कारोबार का कोई अनुभव नहीं था। 2007 में वाड्रा ने 90 हजार रूपए के निवेश से स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी नाम की कंपनी बनाई। वाड्रा की कंपनी ने खुद यह जानकारी वाणिज्यिक मामलों के मंत्रालय के कंपनीज ऑफ रजिस्ट्रार को दी थी। 2008 में वाड्रा ने गुडगांव में 13 लाख डॉलर में साढे तीन एकड जमीन खरीदी। यह जानकारी बेचान दस्तावेजों के जरिए दी गई है। दो महीने बाद वाड्रा ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार से कृषि भूमि को कमर्शियल लैंड में बदलने की इजाजत मांगी,18 दिन में ही इजाजत मिल गई। इससे जमीन की कीमत काफी बढ गई। यह जानकारी लाइसेंस के आवेदन और हरियाणा सरकार की मंजूरी के दस्तावेजों से दी गई है। इसके 4 साल बाद रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने वाड्रा की कंपनी में खूब पैसा लगाया। कंपनी की बैलेंसशीट में इसे एडवांस बताया गया है। 2012 में डीएलएफ ने बताया कि उसने गुडगांव में 97 लाख डॉलर में वाड्रा की कंपनी से प्रोपर्टी खरीदी। इसमें से ज्यादातर रकम पूर्ववर्तीü सालों में बतौर एडवांस दे दी गई थी। यानि 2008 में जो जमीन वाड्रा ने खरीदी थी, डीएलएफ ने उसे वाड्रा की कंपनी से सात गुना दाम चुकाकर खरीदा। उस वक्त हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका ने इस सौदे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वाड्रा ने अपनी जेब से पेमेंट नहीं किया था इसलिए लैंड डील निरस्त की जाती है।

English Summary: High school pass Robert Vadra have xwy crores property
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved