CP1 रोहतक में केजरीवाल का नया नारा, "अंबानी की गोदी-राहुल और मोदी" - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

रोहतक में केजरीवाल का नया नारा, "अंबानी की गोदी-राहुल और मोदी"

published: 23-02-2014

रोहतक। आम आदमी पार्टी की रोहतक रैली में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने किसी को नहीं बख्शा। नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मुकेश अंबानी व मीडिया को जमकर कोसा और नया नारा दिया,"अंबानी की गोदी-कांग्रेस और मोदी"। केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत कर देश की जनता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिन भर वह हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर में घूमते रहते हैं, उनकी एक-एक रैली में करोड़ों खर्च होते हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं...मोदी जी का नाम बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं...केजरीवाल ने कहा कि मुकेश अंबानी, मोदी और राहुल गांधी दोनों को पैसे देते हैं, उनकी एक जेब में मोदी है, दूसरी जेब में राहुल गांधी। केजरीवाल ने कहा कि अंबानी बंधुओं का काला धन स्विस बैंक में जमा है, क्या नरेंद्र मोदी उस पैसे को देश में लाएंगे। केजरीवाल ने राज्य की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों से 22 लाख रुपये एकड़ जमीन लेकर रिलायंस को दे दी, जिसने आगे एक करोड़ रुपये लेकर यही जमीन बेच दी। राज्य सरकार लोगों की जमीनें छीन-छीनकर रिलायंस को दे रही है, पूरे राज्य में जमीन का घोटाला हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में किसानों को फसल की लागत से भी कम कीमत मुहैया कराई जा रही है, फसल बर्बाद हो जाए तो मुआवजे के रूप में 10 से 20 रुपये का चेक भेजते हैं। केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को छह लाख करोड़ रुपये सालाना सब्सिडी के रूप में देती है, लेकिन किसानों को राहत के नाम पर 10 रुपये का चेक देते हैं। जिस देश के अंदर किसान की इज्जत नहीं होती, वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता। लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान, जय किसान। एक तरफ किसान अन्नदाता है, तो दूसरी तरफ मुल्क की हिफाजत के लिए जवान अपने सीने पर गोली खाता है। लेकिन जवानों की शहादत का सरकार की नजर में कोई मोल नहीं है। बतादें, लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के रोहतक में अरविंद केजरीवाल की पहली रैली है। दिल्ली में विधानसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक उम्मीद हरियाणा से ही है। रोहतक लोकसभा सीट से अभी मुख्यमंत्री के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद हैं। इससे पूर्व, आम आदमी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार उसकी रैलियों में बाधाएं खडी कर रही है। हरियाणा में आप के नेता नवीन जयहिंद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार रैली से पहले चाल चल रही है। हुड्डा सरकार ने हमारे पोस्टरों को हटाने के आदेश दिए हैं। हमारे लिए प्रचार करने वाले ऑटो ड्राइवरों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। जयहिंद ने कहा कि कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक ले जाने के लिए पार्टी ने जिन स्कूलों की बसों की सेवा ली है, उन्हें नोटिस भेजा गया है।

English Summary: Arvind kejriwal attacks modi-rahul-ambani in rohtak rally
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved