CP1 जमीन पर तलाश रही पुलिस, हवा में कलाबाजियां कर रहा नारायण सांई! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

जमीन पर तलाश रही पुलिस, हवा में कलाबाजियां कर रहा नारायण सांई!

published: 23-11-2013

सूरत। सूत्रों के मुताबिक सूरत पुलिस के लिए चुनौती बना दुष्कर्म का आरोपी नारायण सांई अपने स्थान बदलने के लिए हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन का सहारा ले रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि नारायण साईं अपने संपर्कों के बल पर पुलिस को लगातार चकमा देने में कामयाब हो रहा है। पिछले डेढ महीने से उसकी खोज में जुटी सूरत पुलिस भी यह स्वीकार कर रही है कि वह तीन-चार बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। साईं के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची, लेकिन चंद मिनट पहले ही वह वहां से भाग निकला। पुलिस ने उस क्षेत्र के सभी रास्तों पर नाकेबंदी करवाई, लेकिन साईं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। साईं के लगातार हाथ से निलने से हैरान पुलिस को पता चला है कि वह अपना लोकेशन बदलने के लिए निजी हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन की सेवाएं ले रहा है। पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है। सूरत में 6 अक्टूबर को नारायण के खिलाफ यौन उत्पीडन का मामला दर्ज होने के बाद उसकी खोज में देश के 10 राज्यों में 100 से अधिक छापे मार चुकी पुलिस ने उसे भगोडा घोषित कर उस पर 5 लाख रूपए का इनाम घोषिक कर दिया है और उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। नारायण साईं की संपत्ति का आंकलन करने मेें जुटी सूरत पुलिस की टीम ने गुरूवार को अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम से बरामद की गई 34 कंप्यूटर हार्ड डिस्क तथा 5 पेन ड्राइव को फोरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को इन हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में नारायण साईं तथा आसाराम की 10 हजार करोड रूपए से भी अधिक की संपत्ति का ब्यौरा मिलने के आसार हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि नारायण साईं के लगातार तेजी से लोकेशन बदलने को लेकर हमें इनपुट मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह निजी हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन का उपयोग कर रहा है।

English Summary: Narayan Sai using helicopter of charterd plane for changing locations!
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved