CP1 पत्नी बोली-हां, नारायण साईं ने किए दुष्कर्म - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

पत्नी बोली-हां, नारायण साईं ने किए दुष्कर्म

published: 19-11-2013

सूरत। दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईं की मुश्किल औरबढ गई हैं। अब उनकी पत्नी जानकी उर्फ शिल्पा ने भी पुलिस को कुछ ऎसी जानकारियां दी हैं, जो साईं के गुनाहों पर मुहर लगाती हैं। पत्नी ने जानकारी दी है कि सहयोगी जमुना से नारायण साईं को एक बेटा है।  इससे पहले इस बारे जमुना की बहन गंगा ने भी कहा था कि जमुना और नारायण साईं का एक बेटा है। यह खुलासा सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने किया। अस्थाना ने बताया कि आसाराम की बहू और नारायण साईं की पत्नी जानकी ने जानकारी दी है कि नारायण साईं का एक बेटा है, यह बेटा उनकी सहयोगी महिला जमुना से पैदा हुआ है। जानकी ने बताया कि नारायण साईं का कई अन्य लडकियों के साथ संबंध था। इसी संबंध के चलते उसने नारायण साईं से दूरी बना ली। अब उनके तलाक का मामला इंदौर कोर्ट में चल रहा है। पुुलिस का कहना है कि जानकी से कुछ और ऎसी जानकारियां मिली हैं, जो नारायण साईं के मामले में महत्वपूर्ण हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नारायण साईं के भगोडा और उस पर ईनाम घोषित करने के बाद उसके बारे में कई नई जानकारियां मिली हैं। नारायण साईं की लोकेशन को लेकर भी कुछ इनपुट मिल रहे हैं। संभावना है कि साईं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हालांकि कुछ एक जानकारी उनके विदेशी कंपनियों में पैसा लगा होने की भी है, लेकिन इस बारे में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। साईं का पैसा स्टॉक मार्केट में लगे होने के बारे में पूछने पर कमिश्नर ने बताया कि साईं ने अपना पैसा स्टॉक मार्केट में भी लगा रखा है। ऎसी जानकारी भी मिली है। पत्नी के साथ तलाक की बात पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हालांकि अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन कई दिनों से उनका आपस में झगडा चल रहा था। नारायण साईं की पत्नी जानकी सूरत पुलिस के समन के बाद सोमवार को इंदौर से सूरत पहुंची थी। जानकी ने सूरत पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया था। सूरत पुलिस ने साफ किया है कि साईं के भागने में उसकी पत्नी का कोई कनेक्शन नहीं है। 42 दिन से फरार है साईं नारायण साईं पिछले 42 दिनों से फरार चल रहा है। सूरत कोर्ट ने साईं के समर्पण के लिए 10 दिसंबर, 2013 तक की डेडलाइन तय की है। यदि वह इस अवधि में समर्पण करता है, तो पुलिस उसकी सारी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर देगी।  सूरत पुलिस ने कुछ दिन पहले जोधपुर से आसाराम और नारायण साईं के करीबी और दोनों के कथित काले कारोबार के सबसे अहम राजदार कौशिक वाणी से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि इसमें भी कई खुलासे हो सकते हैं। सूरत पुलिस मानती है कि आसाराम और नारायण साईं का धन बडे पैमाने पर शेयर बाजार में लगा है, जिसकी जांच चल रही है।

English Summary: Narayan Sai wife confirms there is son from assocaite Jamuna
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved