CP1 मोदी का मुस्लिम कार्ड, विकास में हिंदू-मुस्लिम को बताया दो पहिए - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी का मुस्लिम कार्ड, विकास में हिंदू-मुस्लिम को बताया दो पहिए

published: 07-02-2014

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, नरेंद्र मोदी को यह बात अच्छी तरह समझ में आने लगी है कि मुसलमानों को अपने साथ लिए बिना पीएम की कुर्सी तक पहुंचना मुश्किल है। यही वजह है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, मोदी का मुसलमानों के प्रति स्वर नरम होता जा रहा है। इतना ही नहीं, मोदी ने मुसलमानों को पार्टी के साथ जोडने की मुहिम भी तेज कर दी है। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के एक बिजनेस समिट "बिजनेस इन हारमोनी" में देश के विकास में सबको साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में हर वर्ग का योगदान है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि विकास यात्रा में हिंदू और मुस्लिम दो पहियों के समान हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बदलाव से बडा विकास होता है। मोदी ने कहा कि प्रतियोगिता की दुनिया में अपनी जगह बनाना जरूरी भी है और चुनौती भी। गुजरात के विकास में हर व्यक्ति भागीदार है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए तंदुरूस्त समाज की जरूरत है और सबको साथ जोडना जरूरी है। मोदी ने एक कहावत का सहारा लेते हुए कहा, भूखे भजन न होहि गोपाला...। उन्होंने कहा कि भूखा व्यक्ति ना तो इबादत कर सकता है और ना ही भजन। गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में मुस्लिम कारोबारी समुदाय के साथ मिलकर इस कार्यRम का आयोजन किया है जिसके तहत मुस्लिम कारोबारियों के नेटवर्क को उनके हिंदू समकक्षों से जोडने की कवायद शुरू की गई है। शुRवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कारोबारी सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोदी राज्य के मुस्लिम समुदाय के साथ तार जोडने की कवायद करते नजर आ रहे हैं। इस सम्मेलन का विषय भी इससे मिलता जुलता "बिजनेस इन हारमोनी" रखा गया है। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि हाल के दिनों में मुसलमानों को लेकर उनकी नजरिया थोडा साफ हुआ है। कुल मिलाकर मोदी अब चुनावी बिसात पर मुस्लिम कार्ड चलते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में मोदी और कैसी-कैसी सियासी चालें चलते हैं, इस ओर पूरे देश की नजर रहेगी।

English Summary: Modi says, Hindu-Muslims are two wheels of development
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved