CP1 ये कैसी परीक्षा! लडकियों के ब्रा पहनने पर ही रोक लगा दी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ये कैसी परीक्षा! लडकियों के ब्रा पहनने पर ही रोक लगा दी

published: 10-06-2013

नई दिल्ली। कई बार कई आदेश-निर्देशों का आधार, अर्थ या औचित्य समझ नहीं आता। ऎसा ही हुआ है चीन में। वहां यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली एंट्रेंस परीक्षा में उस समय बवाल खडा हो गया जब मेटल क्लिप लगी ब्रा पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया। चीन में शुक्रवार और शनिवार को 90 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी। कहा जाता है कि मेटल क्लिप लगी ब्रा पहनने पर रोक इसलिए लगाई गई ताकि परीक्षा में नकल को रोका जा सके। नकल रोकने के उद्देश्य से छात्राओं के मेटल क्लिप लगी ब्रा पहनने पर रोक का चीन के सरकारी मीडिया ने भी समर्थन किया बताते हैं। सबसे पहले ऎसा मामला 2008 में झिंगसू प्रांत में परीक्षा के दौरान सामने आया था जब छात्राएं अपनी मेटल क्लिप लगी ब्रा में मिनी कैमरा लगाकर नकल कर रही थीं। वे प्रश्न पत्र की इमेज भेजकर उसके उत्तर डाटा के माध्यम से मंगाकर उसकी नकल कर रही थीं। कहते हैं कि इस वर्ष पूर्वोतर जिलिन प्रांत में भी एक्जाम के दौरान मैटल डिटेक्टर द्वारा छात्राओं की जांच की जा रही थी। अगर मेटल डिटेक्टर से बीप की आवाज आती तो उन्हें ब्रा उतारने के लिए कहा जाता था। ऎसे में सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने छात्राओं को परीक्षा में इस परेशानी से बचने के लिए ब्रा की बजाय अंडर शर्ट पहनने की सलाह दी थी। इसलिए पार्टनर को धोखा देने पर भी नहीं पकड में आती महिलाएं रोबोट ने किया ऎसा करानामा कि दंग रह गई पूरी दुनिया अब ट्रैफिक जाम में आराम से बैठिए, अपने आप चलने लगेगी कार पडौसियों को दिखता है माइकल जैक्सन का भूत, सुनाई देता है संगीत पति की शह पर ससुर करता था दुष्कर्म,3 बच्चे हुए भूत भगाने के नाम पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म हैवानियत की हद...,नब्बे साल की वृद्धा से रेप प्रेमिका के कारण कर बैठा कुछ ऎसा काम कि

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved