CP1 गंगा आरती नही कर पाने के लिए मोदी ने मांगी माफी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

गंगा आरती नही कर पाने के लिए मोदी ने मांगी माफी

published: 08-05-2014

नई दिल्ली। वाराणसी में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को रैली की इजाजत न देने से बीजेपी भडक उठी है। इसे लेकर बीजेपी ने धरना प्रदर्शन का ऎलान किया है, साथ ही वाराणसी के डीएम को भी हटाने की मांग भी की है। हालांकि मोदी को बाद में बनारस में गंगा आरती की इजाजत मिल गई है। लेकिन, देरी से इजाजत मिलने से मोदी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने गंगा मैया से गंगा आरती में हिस्सा नही लेने के लिए माफी मांगी है। मोदी ने आज शाम गंगा आरती में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके लिए मां गंगा से माफी भी मांगी है। मोदी ने अपने कार्यकताओं से शांति की भी अपील की है।  वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता आज दोपहर बाद धरने पर देंगे। बीजेपी का आरोप है कि पहले तो चुनाव आयोग ने परमिशन नहीं दी और जब दी तो काफी देर हो चुकी थी। आज वाराणसी में भी सत्याग्रह पर कार्यकर्ता बठेंगे। रैली की इजाजत नही मिलने पर बीजेपी में रोष्ा है और आज धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा मोदी सूर्या होटल में बनारस के लोगों से मुलाकात भी कर सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते मोदी को बेनियाबाग में चुनावी सभा करने की इजाजत नहीं दी गई है। काफी असमंजस के बाद नरेंद्र मोदी को प्रशासन ने पांच में से चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है। मोदी को वाराणसी में गंगा आरती की इजाजत मिल गई है। इसके अलावा होटल में वह वाराणसी के लोगों से मुलाकात कर सकेंगे। उन्हें होटल सूर्या में 150 लोगों से मुलाकात की इजाजत दी गई है। वाराणसी के डीएम और रिटर्निग अफसर प्रांजल यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को गंगा आरती की इजाजत दी गई। बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं मिलने की वजह सुरक्षा को बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी को ये दलील हजम नहीं हो रही। बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि प्रशासन कहता है कि सुरक्षा कारणों से नहीं दी इजाजत। ऎसी कौन सी एजेंसी है जिसकी जानकारी पर ये सुरक्षा की बात कही गई। अगर ऎसा कुछ है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।

English Summary: Ganga Aarti Modi apologizes for not being able to
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved