CP1 बेनी, कटियार को चुनाव आयोग के नोटिस - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बेनी, कटियार को चुनाव आयोग के नोटिस

published: 24-04-2014

नई दिल्ली। चुनावी भाषणों में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और सपा नेता आजम खान के खिलाफ कथित विवादास्पद बयान पर प्रथम दृष्ट्या आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और भाजपा नेता विनय कटियार को गुरूवार को अलग-अलग मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए। चुनाव आयोग ने वर्मा और कटियार को शनिवार सुबह तक आरोपों पर अपने पक्ष पेश करने को कहा है। ऎसा नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। कारण बताओ नोटिस उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों की शिकायतों और रिपोटोंü के बाद जारी किया गया है। आयोग मोदी के खिलाफ सबसे बडे गुंडे की वर्मा की टिप्पणी पर पहले ही अपनी अप्रसन्नता जता चुका है। आयोग के अनुसार कटियार ने उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में 15 अप्रैल को कहा था कि मुजफ्फरनगर का दंगा गुजरात दंगों से ज्यादा बडा था। भाजपा नेता ने कथित रूप से कहा था कि दंगा रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया और उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान को प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी करने के लिए खुली छूट दे दी गई थी।

English Summary: EC issues notices to beni verma, vinay katiyar
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved