CP1 दिग्गी बोले-चायवाला बन सकता है पीएम, भाजपा ने कहा-वेलकम - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दिग्गी बोले-चायवाला बन सकता है पीएम, भाजपा ने कहा-वेलकम

published: 05-12-2013

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के मुखर आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अप्रत्याशित टिप्पणी करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी "उन्मादी" विचारधारा से हट रहे हैं और एक "चायवाला" भी प्रधानमंत्री बन सकता है। वह एक टीवी समारोह में बोल रहे थे। भाजपा ने मोदी के लिए की इस टिप्पणी का स्वागत किया। सिंह ने कहा कि वह इस बात का स्वागत करते हैं कि मोदी धीरे धीरे अपनी उन्मादी विचारधारा से हट रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा की ओर बढ रहे हैं और इसका स्वागत करना चाहिए कि यदि संघ और भाजपा कांग्रेस और (जवाहरलाल) नेहरू की विचारधारा के करीब आ रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि मोदी भारत की जनता को स्वीकार्य नहीं होंगे और खुदा न करे यदि भाजपा सत्ता में आये तो वह सुषमा स्वराज को मोदी के मुकाबले तरजीह देंगे। सिंह ने इस बात को गलत बताया कि कांग्रेस एक परिवार और कुछ विशेष लोगों के हाथों में है और भाजपा की तरह कांग्रेस आम कार्यकर्ता को बढते नहीं देखना चाहती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि केरल का कोई गडरिया राष्ट्रपति बन सकता है तो एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सिंह की टिप्पणी को लपकते हुए कहा कि हमने नहीं सोचा था कि दिग्विजय सिंह कहेंगे कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। "मुझे खुशी है कि मोदी जी की तारीफ दिग्विजय सिंह जी कर रहे हैं।" इस पर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी अछूत नहीं है, भले ही वह किसी अमीर परिवार में जन्मा हो या गरीब परिवार में। सिंह ने कहा कि भारत की जनता को वाजपेयी और सुषमा स्वीकार्य हो सकते हैं लेकिन मोदी स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के "एक्जिट पोल" को भी गलत करार दिया और ये बात मानने से मना कर दिया कि ये चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल की तरह हैं।

English Summary: diigy says, a tea vendor can become PM, bjp welcomes
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved