CP1 दिग्गी बोले,संघ की साजिश का हिस्सा हैं केजरीवाल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दिग्गी बोले,संघ की साजिश का हिस्सा हैं केजरीवाल

published: 21-04-2014

इंदौर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस षड्यंत्र का हिस्सा हैं जिसके तहत मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा विरोधी मतों के विभाजन का प्रयास किया जा रहा है। दिग्विजय ने इंदौर में रविवार रात जिंसी क्षेत्र में चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल संघ के उस षड्यंत्र का हिस्सा हैं जिसके जरिये भाजपा विरोधी मतों के बंटवारे की कोशिश की जा रही है। यह बात थोडे दिनों में आपके सामने आ जाएगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं केजरीवाल को संघ का एजेंट नहीं कह रहा हूं। लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि उनका और भाजपा का एजेंडा एक ही है। उन्होंने याद दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और केजरीवाल के आंदोलन का संघ ने समर्थन किया था। दिग्विजय ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरोधियों को लेकर पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के हालिया विवादास्पद बयान की निंदा की। इसके साथ ही मांग की कि सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत तो विकास के मुद्दे से करते हैं। लेकिन मतदान से ऎन पहले सांप्रदायिकता का जहर घोलना शुरू कर देते हैं। भाजपा यह जहर घोले बगैर चुनाव नहीं जीत सकती। चुनावी फायदे के लिये विवादास्पद बयान देने के मामलों में भाजपा महासचिव अमित शाह और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ समान कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने पूछा कि जब चुनाव आयोग ने शाह को राहत दे दी है, तो खान को यह राहत क्यों नहीं दी जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को भाजपा नेताओं के चुनावी मुद्दा बनाये जाने पर दिग्विजय ने कहा कि हालांकि वाड्रा कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं। लेकिन अगर भाजपा महसूस करती है कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन किया है, तो वह उनके खिलाफ एफआईआर या अदालती मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराती।

English Summary: Diggi asks, why BJP not lodge FIR against Vadra
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved