CP1 ट्रेनों की निगरानी ताकि थमें डकैती की वारदातें - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ट्रेनों की निगरानी ताकि थमें डकैती की वारदातें

published: 24-04-2014

गाजियाबाद। मंगलवार की रात एक साथ चार ट्रेनों में डकैती की वारदात ने पूरे रेलवे प्रशासन को हिला दिया है। पिछले एक माह में करीब एक दर्जन ट्रेनों में वारदात हुई है। इन पर अंकुश लगाने के लिए अब दिल्ली व गाजियाबाद तक सभी वीआईपी ट्रेनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सबसे ज्यादा नजर-लखनऊ शताब्दी-देहरादून शताब्दी-हावडा जनता मेल-मूरी एक्सप्रेस-लखनऊ मेल-लखनऊ स्पेशल-कालका मेल-प्रयागराज एक्सप्रेस-फरक्का एक्सप्रेस-पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इन ट्रेनों के गाजियाबाद में ठहराव के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। पिछले दिनों ट्रेनों में हुई लूट का वारदात में बदमाश दिल्ली व गाजियाबाद स्टेशन से सवार हुई। पीडित यात्रियों के मुताबिक बदमाश या तो साहबिाबाद से पहले चेन पुलिंग करके कूदे या फिर गाजियाबाद स्टेशन को पार करने के बाद। नौ अप्रैल को पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके मुताबिक दिल्ली से मुरादाबाद व अलीगढ रूट पर कई गैंग सक्रिय हैं जो अलग-अलग ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम देते हैं। सभी लोग दिल्ली या गाजियाबाद से ट्रेनों में सवार होते हैं। उसके बाद दिल्ली से चलने के बाद साहबिाबाद स्टेशन से पहले लूट करके ट्रेन से कूद जाते हैं। वहीं गजियाबाद से सवार होने के बाद आउटर पर चेन पुलिंग करके कूदते हैं। बदमाशों के इस खुलासे के बाद रेलवे प्रशासन दिल्ली व गाजियाबाद तक के रूट को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गया है। आरपीएफ प्रभारी आरके कनौजिया के मुताबिक आरपीएफ व जीआरपी की दिल्ली-गाजियाबाद की संयुक्त टीम अब दिल्ली से गाजियाबाद तक सभी वीआईवी ट्रेनों की मॉनिटरिंग करेगी। दिल्ली से निकलने के बाद हर ट्रेन को वॉच किया जाएगा। गाजियाबाद स्टेशन पर रूकने के बाद उसकी वीडियोग्राफी भी होगी। ताकि यहां से चढने वाले यात्रियों का पता लग सके।

English Summary: monitoring of trains at gazhiabad to curb decoities
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved