CP1 सर्वे:दिल्ली में आप गिरी,बीजेपी-कांग्रेस उठीं - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सर्वे:दिल्ली में आप गिरी,बीजेपी-कांग्रेस उठीं

published: 28-03-2014

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता फीकी पडती जा रही है। एबीपी न्यूज-नीलसन के ओपिनयन पोल में चौंकाने वाले आंकडे सामने आए है। सर्वे के मुताबिक दिल्ली में "आप" का ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर यहां बीजेपी और कांग्रेस वापसी करती दिखाई दे रही हैं।  दिल्ली में 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कराए गए इस सर्वे में महज दो महीने के भीतर दिल्ली में आप की संभावित सीटें पिछले सर्वे की 6 सीटों के मुकाबले आधी रह गई हैं। बीजेपी के वोट शेयर में मामूली बढोतरी हुई है, लेकिन पार्टी की सीटें पिछले सर्वे के मुकाबले एक से बढकर तीन हो गई हैं। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस भी खाता खोलने में कामयाब रहेगी और उसे एक सीट मिल सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, आप की पॉपुलैरिटी काफी गिरी है, लेकिन पार्टी अभी भी 34 प्रतिशत के साथ वोट शेयर के मामले पर टॉप पर है।  इससे साफ है कि आप के गिरते वोट शेयर से बीजेपी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा हो रहा है। दिल्ली की 7 सीटों के लिए मार्च महीने में कराए गए सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी का वोट शेयर सबसे ज्यादा 34 फीसदी, बीजेपी का 32 फीसदी और कांग्रेस का 28 फीसदी है। सर्वे में सबसे चौंकाने वाली सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में आप की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है। जनवरी (55त्न) के मुकाबले आप के वोट शेयर में 19 फीसदी की गिरावट आई है। इसके साथ ही पार्टी को जनवरी (6) के मुकाबले मार्च में महज 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। आम आदमी पार्टी के गिरते वोट शेयर से जहां कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है, वहीं आप से दूर हो रही सीटों पर बीजेपी का बोलबाला दिख रहा है।

English Summary: AAP support has shrunk massively in Delhi opinion poll says
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved