CP1 नौका हादसे में मृतकों की संख्या हुई 58 - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

नौका हादसे में मृतकों की संख्या हुई 58

published: 20-04-2014

जिंदो। दक्षिण कोरिया में गोताखोरों ने समुद्र में डूबी नौका से 19 शव बरामद किए हैं जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 58 पहुंच गई। इस बीच, लापता लोगों के परिवार बचाव प्रयास की गति को लेकर नाराज हैं। यात्रियों के नाराज रिश्तेदारों की आज सुबह पुलिस के साथ झडपें हुईं। लापता लोगों के परिवार बचाव प्रयास की गति को लेकर नाराज बताये जाते हैं। समुद्र में जल के तेज प्रवाह और खराब मौसम के चलते गोताखोर पहले नौका में नहीं घुस पाए थे। तटीय सुरक्षा बल के अधिकारी कोह मयंग सियोक ने रविवार को बताया कि कल गोताखोरों ने नौका की खिडकी तोडी और नौका में घुसने के विभिन्न रास्ते ढूंढे तथा विभिन्न स्थानों से शव बरामद किए। अभियोजकों के अनुसार पोत का संचालन कर रहे अधिकारी को वहां के समुद्र के बारे में कुछ पता नहीं था। तटीय सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यरात्रि से कुछ पहले डूबे पोत से तीन शव बरामद किए गए जबकि 16 शव रविवार को बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि 244 लोग लापता हैं। इनमें से ज्यादातर हाईस्कूल के छात्र हैं जो छुियां मनाने के लिए निकले थे।

English Summary: death toll in korean ferry tragedy goes up to 58
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved