CP1 सवा करो़ड लोग एक साथ पढ़ेंगे हनुमान चालीसा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सवा करो़ड लोग एक साथ पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

published: 08-04-2014

रायपुर| रामनवमी के मौके पर 8 अप्रैल को शाम 7 बजे रायपुर सहित देशभर में एक साथ, एक ही समय सवा करोड़ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मुख्य महापाठ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया गया है। शाम 5.30 बजे से भजन गायिका तृप्ति साक्या (कभी राम बनके..कभी श्याम बनके फेम) भजनों की प्रस्तुति देंगी। महापाठ के बाद शाम 7.10 बजे से महापाठ के प्रेरणास्रोत पं.विजयशंकर मेहता 'हनुमान चालीसा और हमारी संतान' विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद महाआरती होगी और फिर भजनों का कार्यक्रम चलेगा। हनुमान महापाठ समिति के डॉ.मुकेश शाह ने बताया कि स्टेडियम में 20 हजार भक्तों की व्यवस्था की गई है। प्रवेश करने के लिए नल द्वार, नील द्वार व अंगद द्वार बनाए गए हैं। आमंत्रित अतिथि व आमंत्रण धारक द्वार नं.3 से प्रवेश करेंगे। प्रत्येक द्वार पर भक्तों को हनुमान चालीसा, प्रसाद व पॉलीथिन दिया जाएगा। साथ ही भक्तों को तिलक लगाया जाएगा जो सात मंदिरों से एकत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल व महंत रामसुंदरदास होंगे। हनुमान महापाठ समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल व सचिव शिवनारायण मूंदड़ा ने बताया कि महापाठ का यह 6वां वर्ष है। सभी प्रमुख शहरों, कस्बों, गांवों के सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक भवनों में एक साथ महापाठ होगा।

English Summary: 12.5 million people read the Hanuman Chalisa
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved