CP1 डराता है मोदी के सत्ता में आने का विचार:ब्रिटिश भारतीय शिक्षाविद - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

डराता है मोदी के सत्ता में आने का विचार:ब्रिटिश भारतीय शिक्षाविद

published: 23-04-2014

लंदन। कैम्ब्रिज एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स सहित ब्रिटेन के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत भारतीय मूल के करीब 75 प्राध्यापकों एवं शिक्षाविदों ने एक खुला पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है और कहा, मोदी का सत्ता में आने का विचार हमें भयभीत करता है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के प्रोफेसर चेतन भट्ट एवं गौतम अप्पा ने ब्रिटेन के वाम झुकाव वाले समाचारपत्र इंडिपेंडेंट के लिए एक खुला पत्र जारी किया। पत्र में बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी को निशाना बनाते हुए कहा गया, अब जबकि भारत के लोग अगली सरकार को चुनने के मतदान कर रहे हैं, हम नरेंद्र मोदी नीत बीजेपी सरकार से भारत लोकतंत्र, बहुलतावाद एवं मानवाधिकार पर पडने वाले प्रभावों को लेकर बेहद चिंतित हैं। सत्ता में मोदी का विचार हमें भयभीत करता है शीर्षक वाले इस पत्र में कहा गया, नरेंद्र मोदी हिन्दू राष्ट्रवादी आंदोलन, मुख्य रूप से आरएसएस एवं संघ परिवार समूहों में रचे बसे हैं। उनका इतिहास अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भडकाने का रहा है। इनमें से कुछ समूह नागरिकों के खिलाफ हालिया आतंकवादी हमलों में आरोपी हुए हैं। इंडिपेंडेंट में प्रकाशित पत्र के अनुसार, गुजरात में मोदी के शासन के अधिनायकवादी प्रकृति को लेकर एक व्यापक सहमति है और यह बात हाल में बीजेपी के भीतर अन्य वरिष्ठ नेताओं को हाशिये पर डाले जाने से प्रमाणित होती है। इस तरह के शासन से भारतीय लोकतंत्र कमजोर होगा। इसमें कहा गया कि मोदी-बीजेपी के आर्थिक विकास का मॉडल सरकार का बडे व्यापार के साथ नजदीकी संबंध कायम करता है तथा संपन्न लोगों को सार्वजनिक संसाधनों का उदारता से स्थानांतरण करता है तथा गरीबों के लिए नुकसानदेह उपाय करता है। इस पत्र से पहले भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी एवं कलाकार अनीश कपूर एवं अन्य ने इस माह के शुरू में गार्जियन समाचार पत्र के नाम खुला पत्र भेजा था।

English Summary: british academicians of indian origin say, thought of modi coming to power scares us
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved