CP1 दामादश्री के पीछे पडी भाजपा, वीडियो व बुकलेट जारी की - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दामादश्री के पीछे पडी भाजपा, वीडियो व बुकलेट जारी की

published: 27-04-2014

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के इस महासमर में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर लगातार जारी है। इसी कडी में रविवार को भाजपा के मीडिया संयोजक रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विकास मॉडल को लेकर एक वीडियो जारी कर बडा खुलासा किया है। चुनावी मौसम में भाजपा का यह वीडियो फिल्म कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दामाद जी रॉबर्ड वाड्रा पर बडा हमला माना जा रहा है। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रें स में वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए एक फिल्म दिखाई, इसके अलावा दामाद श्री नाम से एक बुकलेट भी जारी की है जिसमें वाड्रा के प्रॉपर्टी मॉडल की कहानी को संक्षिप्त में बयां किया गया है। भाजपा महासचिव रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया है कि आखिर वाड्रा ने सिर्फ हरियाणा और राजस्थान में जमीनें क्यों खरीदी। इसके साथ ही भाजपा ने वाड्रा के दिन दोगुनी-रात चौगुनी अमीर होने का राज जानना चाहा। यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से किए गए हैं जिनके राज्य में वाड्रा को नियम के विरूद्ध फायदा पहुंचाया गया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा,अब तक मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछता आया हूं, लेकिन अब मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे बताएं कि वाड्रा के विकास का मॉडल क्या है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस दरियादिल की बात करती है। उन्होंने किस दरिया दिली से रॉबर्ट वाड्रा की मदद की कि उन्होंने इतना बडा इंपायर खडा कर लिया। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि राजस्थान और हरियाणा की सरकारों ने वाड्रा के साथ मिलीभगत कर धोखाधडी से उन्हें जमीनें दिलाने में मदद की। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गैरकानूनी लैंड डील के लिए वाड्रा की मदद की। रवि शंकर प्रसाद ने कहा,अगर वाड्रा इतने ही बडे बिजनेसमैन हैं तो राजस्थान और हरियाणा के अलावा विस्तार क्यों नहीं कर पाए। दामादगेट स्कैम में जमीन और पर्यावरण से जुडे कानूनों का बडे पैमाने पर उल्लंघन हुआ है। यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और लीपापोती का मामला है।

English Summary: bjp releases video on robert wadra land deals, seeks reply from sonia
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved