CP1 भाजपा की मांग, ऑपरेशन ब्लूस्टार के सही तथ्यों को उजागर करे सरकार - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

भाजपा की मांग, ऑपरेशन ब्लूस्टार के सही तथ्यों को उजागर करे सरकार

published: 15-01-2014

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार से कहा है कि वह "आपरेशन ब्लूस्टार" पर तथ्यों के साथ सामने आए। इससे पहले, गुप्त दस्तावेजों में दावा किया गया कि वर्ष 1984 में स्वर्ण मंदिर पर धावा बोलने से पहले ब्रिटेन के स्पेशल एयर सर्विसेज ने इंदिरा गांधी को सलाह दी थी। भाजपा ने पूछा कि क्या स्वर्ण मंदिर में छिपे सिख अतिवादियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना ब्रिटेन की सलाह पर की गई या किसी अन्य देश से भी सलाह ली गई थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि यह समय है जब भारत सरकार हमें इस बारे में सच बताने का फैसला करे कि असल तथ्य क्या थे। इससे भारत की जनता यह फैसला कर पाएगी कि "आपरेशन ब्लू स्टार" रणनीतिक गलती थी या नहीं। लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटसन और लार्ड इंद्रजीत सिंह ने दावा किया था कि हालिया गुप्त दस्तावेज संकेत देते हैं कि स्पेशल एयर सर्विस के अधिकारियों को स्वर्ण मंदिर पर धावे की योजना पर भारत की मदद के लिए भेजा गया था। दूसरी ओर, ऑपरेशन ब्लूस्टार की योजना में ब्रिटेन की तत्कालीन मार्गेट थैचर सरकार द्वारा इंदिरा गांधी की मदद के दावों के बीच पंजाब की सत्तारूढ पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को कहा कि इसने सिखों के विरूद्ध कांग्रेस के बडे षडयंत्र का पर्दाफाश किया है। शिरोमणी अकाली दल के सचिव दलजीत सिंह चीमा ने चंडीगढ में एक बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए पार्टी (कांग्रेस) राष्ट्रीय संप्रभुता से समझौता करने के हद तक गिरी है। कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार से इस मामले पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इन खबरों ने सिख समुदाय के खिलाफ कांग्रेस की घृणित मंशा को उजागर किया है। दूसरी ओर इस बात के सामने आने पर कट्टरपंथी सिख संगठन दल खालसा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिखकर दुख, चिंता और वेदना व्यक्त की है। उधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना में ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्गेट थचर की सरकार की मदद से जुडे फैसले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। कैमरन ने अपने कैबिनेट सचिव जेरेमी हेवुड से कहा कि वह जांच करें। लेबर सांसद टॉम वाटसन और लॉर्ड इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में गोपनीयता की सूची से हटाए गए दस्तावेजों के आधार पर इस स्पष्टीकरण की मांग की है।

English Summary: BJP demands government bring before actual facts of Blue Star Operation
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved