CP1 भुल्लर के साथ नरमी पर बिट्टा उबले,आत्मदाह की धमकी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

भुल्लर के साथ नरमी पर बिट्टा उबले,आत्मदाह की धमकी

published: 31-03-2014

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी देवेन्द्र पाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदले जाने से खिन्न युवक कांग्रेस के पूर्व प्रमुख एमएस बिट्टा ने सोमवार को कहा कि वे आत्मदाह करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और न्यायालय से अनुमति मांगेंगे। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख बिट्टा को निशाना बनाकर 1993 में बम विस्फोट किया गया था, जिसके लिए भुल्लर को मृत्युदंड दिया गया था। बिट्टा ने कहा कि सजा को कम किया जाना आतंकवाद के खिलाफ लड रहे लोगों की पराजय है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद मैं अब जीवित नहीं रहना चाहता क्योंकि हम लोग राजनीतिक आतंकवाद से परास्त हो गए हैं, जो कांग्रेस पार्टी में चल रहा है। बिट्टा ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से आत्मदाह की अनुमति मांगूंगा क्योंकि आज आतंकवाद की विजय हुई है और आतंकवाद के खिलाफ लडने वाले परास्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे आत्मदाह के लिए न्यायालय से भी अनुमति मांगेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करेंगे, उन्होंने इससे इनकार कर दिया। बहरहाल उन्होंने कहा कि वे इस बात के लिए अदालत में जाएंगे कि 1993 में उन पर हमला होने से दो दिन पहले उनकी सुरक्षा वापस क्यों ले ली गई थी और वह यह मुद्दा भी उठाएंगे कि राजीव गांधी की सुरक्षा को क्यों हटाया गया था। बता दें, सितंबर 1993 में नई दिल्ली में बम विस्फोट के मामले में भुल्लर को मृत्युदंड सुनाया गया था। इस घटना में नौ लोग मारे गए थे तथा बिट्टा सहित 25 अन्य घायल हो गए थे। उच्चतम न्यायालय ने आज अपने एक फैसले में भुल्लर की दया याचिका पर फैसले में हुए विलंब तथा उसकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसके मृत्युदंड को आजीवन कारावास में परिवर्तित कर दिया।

English Summary: bitta annoyed on clemency to bhullar, threaten to self immolate
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved