CP1 गडकरी के जातिवादी बयान से बिहार में मचा बवाल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

गडकरी के जातिवादी बयान से बिहार में मचा बवाल

published: 19-04-2014

पटना। भाजपा नेता नितिन गडकरी के इस बयान पर कि बिहार के डीएनए में ही जातिवाद है, राज्य में बवाल मच गया है और बडी राजनीतिक पार्टियों के नेता इस मुद्दे को लेकर उन पर जम कर बरसे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि गडकरी के गैरजिम्मेदाराना बयान ने भाजपा के बिहार विरोधी रूख को सामने ला दिया है और पार्टी को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। मिश्रा ने कहा कि भाजपा का शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठजोड है जो अपने बिहार विरोधी रूख को लेकर जाने जाते हैं। गडकरी जैसे लोगों ने ही इस गठजोड की हिमायत की थी। उनका बयान भाजपा और आरएसएस की सोच को जाहिर करता है तथा उन्हें बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को अत्यंत पिछडी जाति के व्यक्ति के रूप में पेश किया और अब वे बिहार के लोगों पर जातिवाद में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा साम्प्रदायिक डीएनए के साथ साम्प्रदायिक पार्टी है। बिहार के लोगों के प्रति नफरत दर्शाने वाला बयान जारी करने को लेकर जदयू ने भी गडकरी की आलोचना की है। जदयू इस बाबत चुनाव आयोग को भी शिकायत करने की योजना बना रही है।

English Summary: now gadkari speaks of casteism in bihar, sparks row
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved