CP1 भडकाऊ बयान पर गिरिराज कायम, चुनाव आयोग ने मांगी सीडी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

भडकाऊ बयान पर गिरिराज कायम, चुनाव आयोग ने मांगी सीडी

published: 21-04-2014

रांची/नई दिल्ली। बिहार भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ झारखंड पुलिस ने उनकी भडकाऊ टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है। गिरिराज सिंह ने कहा कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसको लेकर पार्टी नेतृत्व ने उनकी खिंचाई भी की थी। गिरिराज के इस बयान को उत्तेजक मानते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिले के मोहनपुर थाने ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी के साथ चुनाव अयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से गिरिराज के विवादित बयान की रिकार्डेड सीडी मांगी है। इससे पहले गिरिराज सिंह को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी फटकार लगाई है। हालांकि राजनाथ की फटकार का गिरिराज पर कोई असर नहीं हुआ और वह अपने बयान पर कायम हैं। गिरिराज ने अपने शनिवार के बयान को खुद तोड-मरोडकर नए संदर्भ में रखते हुए कहा कि जो लोग आतंकवाद, फिरकापरस्ती को बढावा देते हैं, उनके लिए देश में कोई जगह नहीं है। नवादा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के अपने विवादास्पद बयान पर कायम रहने के बाद प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए उनकी आलोचना की है। देवघर एसडीएम एवं उप निर्वाचन अधिकारी जय ज्योति सामंत ने कहा कि गिरिराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। देवघर के पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने कहा कि सामंत के निर्देश पर प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज की गई है। गिरिराज ने मोहनपुर में चुनावी सभा के दौरान जब यह विवादास्पद टिप्पणी की उस समय भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे भी मंच पर मौजूद थे। सामंत ने गिरिराज के भाषण की सीडी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विरोध करते हैं, उनकी भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में जगह है। उनका यह बयान शत्रुता को बढवा देता है। गिरिराज की उस टिप्पणी के लिए प्राथमिकी बिहार रिप्रजेंटेशन ऑफ इंप्रूवमेंट ऑफ एनिमल एक्ट, 1952, और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भी दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र गौमांस का निर्यात करने वालों को तो सब्सिडी देती हैं लेकिन गाय पालने वालों पर कर लगाती है। कांग्रेस और जदयू ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की और उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की मांग की। सिंह के विवदास्पद बयान से दूरी बनाते हुए भाजपा ने इससे हो रही क्षति को रोकने की कोशिश की। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी न्याय और मानवता तथा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति में विश्वास करती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिरिराज को उनके बयान के लिए पार्टी की नाराजगी से अवगत करा दिया गया है और उनसे आगे कोई विवाद पैदा करने से बचने को कहा गया है। सिंह के इस बयान से भाजपा को शर्मसार होना पडा और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने उनके बयान की कडी आलोचना की। प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने सिंह के बयान को मुस्लिमों को लक्षित करके दिया गया बयान बताया। बिहार के पूर्व मंत्री के बयान को वस्तुत: नामंजूर करते हुए राजनाथ ने कहा कि भाजपा न्याय और मानवता की राजनीति और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। वहीं, बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उनके बयान को "गैर जिम्मेदाराना" बताते हुए कहा कि पार्टी इसको स्वीकार नहीं करती है।

English Summary: Girirraj stands on his provocating comments, EC seeks CD
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved