CP1 पाटलिपुत्र में तोडी ईवीएम, लालू की बेटी मीसा पर एफआईआर - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

पाटलिपुत्र में तोडी ईवीएम, लालू की बेटी मीसा पर एफआईआर

published: 17-04-2014

पटना। पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 34 पर कुछ असामाजिक तत्वों पर ईवीएम तोडने का आरोप लगा है। घटना के वक्त मौके पर यहां से राजद प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के भी मौजूद होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ मीसा का का कहना है कि बूथ नंबर 34 को कुछ असामाजिक तत्वों ने घेर लिया था। मीसा के मुताबिक, कुछ लोग बूथ नंबर 34 के अंदर बैठकर बटन दबा रहे थे और महिलाएं वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। बाद में इन्हीं असामाजिक तत्वों ने वोटिंग मशीन को तोड दिया। इस विवाद के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में राजद उम्मीदवार हैं, जिनकी भाजपा उम्मीदवार और उनके चाचा रामकृपाल यादव से कडी टक्कर है। चुनाव आयोग के मुताबिक मीसा भारती और उनके बाद आए तकरीबन 20 लोगों के खिलाफ ईवीएम तोडने का मामला दर्ज कराया गया है। पटना के चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि हम इस मामले को देख रहे हैं। मीसा भारती के खिलाफ पटना बीहटा थाने में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है और साथ ही 20 लोग वहां उनके हटने के बाद पहुंचे थे, जिन्होंने चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे। पटना डीएम और एसपी इस मामले को देख रहे हैं।

English Summary: EVM damaged in Patliputra, FIR against Lalu\'s daughter Misa
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved