CP1
नई दिल्ली। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर उंगली उठाते हुए जमकर भडास निकाली। वर्मा अक्सर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने रहते है। लेकिन इस बार तो वर्मा ने सारी हदें ही पार कर दी। उन्होंने कहा कि मुलायम गुंडे तो है ही साथ ही आतंकवादियों से भी उनके रिश्ते है। ये बात उन्होंने तेंदुआ ग्राम पंचायत स्थित कुतुबगंज बाजार में आईटीआई भवन के शिलान्यास समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने मुलायम को चेतावनी देते हुए कहा कि खूब कमीशन खाओं और अपने परिवार को भी खिलाओ। जहर का खूंट पीते रहो और कांगे्रस को समर्थन देते रहो। अच्छे काम का अच्छा नतीजा होता है उसी तरह बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। मुलायम देशवासियों के साथ खिलवाड कर रहे है और जेल जाने को दावत दे रहे है। जल्द ही वे तिहाड जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि मैं जितना मुलायम के बारे में जानता हूं उतना कोई नहीं जानता। इतना ही नहीं मुलायम को प्रदेश के लिए भी अभिशाप बताया। वर्मा ने मायावती का पर भी निशाना साधते हुए कहा कि माया तो लुटेरी थीं, मगर मुलायम तो लुटेरा और गुंडा दोनों है। गौरतलब है कि वर्मा पहले भी कई बार मुलायम और दूसरे लोगों पर तीखे बोल चुके है। पर जनसंबोधन के दौरान ऎसा पहली बार देखने को मिला। वर्मा के बयान से समाजवादी पार्टी में काफी रोष है। पार्टी ने उन्हें पागल करार देते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए और उनका इलाज कराया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल के साथ जी-23 के आजाद और आनंद शर्मा को मिली जगह
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : गुरुवार को मुस्लिम याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करेगी कोर्ट
Daily Horoscope