CP1 किरण रेड्डी नहीं लडेंगे एसेंबली चुनाव - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

किरण रेड्डी नहीं लडेंगे एसेंबली चुनाव

published: 19-04-2014

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण एन किरण कुमार रेड्डी ने विधानसभा चुनाव नहीं लडने का निpय किया है। जय समैकांध्र पार्टी अध्यक्ष ने शनिवार को अपने भाई किशोर कुमार रेड्डी को सीमांध्र में अपने पैतृक जिले चित्तूर के पिलेरू विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाकर सबको हैरत में डाल दिया। पिलेरू में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तैयार किरण रेड्डी ने अंतिम समय में यहां से चुनाव खुद न लडकर अपने भाई को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह सीमांध्र में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। फरवरी में संसद द्वारा आंध्र प्रदेश विभाजन विधेयक पारित करने के बाद किरण रेड्डी ने इसके विरोध में मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उधर जेएसपी ने सीमांध्र में माकपा के साथ गठबंधन किया है और उसे दो लोकसभा सीटों एवं 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने के लिए साझेदार बनाया है। सीमांध्र में लोकसभा की 25 सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। यहां सात मई को मतदान होगा।

English Summary: kiran reddy not to contest assembly election
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved