CP1 "फैलिन" होगा प्रचंड,ओडिशा-आंध्र पर करेगा मार - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

"फैलिन" होगा प्रचंड,ओडिशा-आंध्र पर करेगा मार

published: 10-10-2013

भुवनेश्वर। समुद्र के ऊपर कई घंटों तक स्थिर रहने के बाद चRवाती तूफान "फैलिन" गुरूवार को तीव्र हो गया। फैलिन थो़डा पश्चिमोत्तर की ओर बढ रहा है और यह पारादीव के दक्षिण- पश्चिम में करीब 850 किलोमीटर में केंद्रित है। मौसम विभाग के बुलिटेन के अनुसार चRवात कलिंगपट्टनम के पूर्व दक्षिण- पूर्व में 900 किलोमीटर और विशाखापट्टनम के पूर्व-दक्षिण पूर्व में 950 किलोमीटर में भी स्थित है। बुलेटिन में कहा गया कि यह आगामी 12 घंटों में प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। यह पश्चिमोत्तर की ओर बढना जारी रखेगा। यह 12 अक्टूबर की रात को कलिंगपट्टनम और पारादीप के बीच ओडिशा तट और उत्तरी आंध्रप्रदेश को 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करेगा। चक्रवात के प्रभाव के कारण ओडिशा के कई इलाकों में आगामी 24 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना है। पारादीप और गोपालपुर बंदरगाहों पर डिस्टेंट वानिंüग सिगनल नंबर दो (डीडब्ल्यू-दो) को रखा गया है। ओडिशा के तट पर आगामी 12 घंटों के बाद तूफानी मौसम रहेगा। बुलेटिन में बताया गया कि गहरे समुद्र में गए मछुआरों को तत्काल तट पर लौटने को कहा गया है। समुद्र में 12 घंटों के बाद कठिन से बेहद कठिन परिस्थितियां रहेंगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलेक्टरों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।  बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, कटक, केन्द्रपाडा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुरदा, नयागढ, गंजम और गजपति जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्र ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि सरकार आपदा से निपटने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से राहत एवं बचाव अभियानों के लिए हेलीकॉप्टर तैयार रखने को कहा था।  विशेष राहत आयुक्त पीके महापात्र ने बताया कि अधिकारियों से खाद्य एवं राहत सामग्री का भंडार रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं ताकि वे सरकार के संपर्क में रह सकें। इसके अलावा मोबाइल सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि वे टॉवरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तत्काल उनकी मरम्मत करें।

English Summary: cyclone phailin to get stronger, will hit odisha, AP coasts harder
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved