CP1 इस बच्चे की भूख कभी नहीं मिटती... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

इस बच्चे की भूख कभी नहीं मिटती...

published: 21-11-2013

माना छोटे बच्चों को भूख ज्यादा लगती है वो दूध पीने के लिये रोने लगते हैं। लेकिन एक बच्चा तो ऎसा ही की वह हमेशा ही भूखा रहता है चौबिसों घंटे उसे खाने के लिये कुछ न कुछ चाहिये ही होता है। जी हां, हम ब्रिटेन के एक ऎसे ही बच्चो के बारे में बता रहे हैं जो हमेशा ही भूखा रहता है। 23 महीने के एक बच्चे के माता-पिता को हर वक्त इस बात की चिंता लगी रहती है कि कहीं उनका बच्चा खुद को ही ना खा ले। यहां हम ब्रिटेन के एक ऎसे बच्चे एक ऎसे बचे की बात कर रहे हैं जिसे असामान्य आनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी के चलते बच्चे को हर वक्त भूख लगी रहती है। गीजर बक्सटन ब्रिटेन के उन चुनिंदा बच्चों में शामिल है जिसे प्रेडर-विली सिंड्रोम है। इस वजह से वह अपने हाथ आने वाली हर चीज को खाना चाहता है और उसे इस बात का एहसास नहीं होता कि उसका पेट भर गया है। इस बिमारी का शिकार ये बच्चा अकसर जबरदस्ती खाते रहते हैं और उन्हें खाने की सनक सवार हो जाती है। कभी ना मिटने वाली भूख के अलावा इन बच्चों का शारीरिक और भावात्मक विकास भी बहुत धीरे-धीरे होता है। साथ ही उन्हें किसी चीज को सीखने में भी परेशानी होती है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में हर साल 15,000 में से एक बच्चा इस बीमारी से प्रभावित होता है। गीजर जब तीन हफ्ते का था तब डॉक्टर इस बात को लेकर परेशान थे कि वह प्रतिक्रिया नहीं देता है। बाद में जांच हुई तो पता चला कि वह इस बिमारी से प्रभावित है। हालांकि अब वह पहले से ठीक है, लेकिन उसने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है और उसने हाल ही में घुटनों के बल चलना शुरू किया है। इस बच्चो के माता-पिता का कहना है कि "वह कुछ भी खाने लगता है और हमें उस पर निगरानी रखनी पडती है ताकि उसका वजन ना बढे हम उसे अकेला नहीं छोड सकते क्योंकि वो कभी इतना ज्यादा खा लेता है कि उसका पेट फटने को आ जाता है। वह एक दिन खुद को भी खा सकता है इसका डर हमेशा हमे लगा रहता है।

English Summary: Always hungry child
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved