CP1 महिलाएं साज-सज्जा पर सप्ताह में देती हैं 6 घंटे - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

महिलाएं साज-सज्जा पर सप्ताह में देती हैं 6 घंटे

published: 26-02-2014

लंदन। माना जाता है कि महिलाएं अपनी सुंदरता पर काफी वक्त देती हैं। अब एक अध्ययन में कहा गया है कि साधारण तौर पर एक महिला हर सप्ताह 6.40 घंटे अपने रूप को संवारने के लिए खर्च करती है। वेबसाइट "डेलीमेल डॉट को डॉट यूके" की एक रपट के मुताबिक "द टुडे शो" और "एओएल" द्वारा कराए गए एक शोध में पाया गया कि पुरूष औसत रूप से 4.5 घंटा प्रति सप्ताह अपने रूप निखारने पर खर्च करते हैं, जबकि एक महिला औसत रूप से 6.4 घंटा इस पर देती है। किशोर तो और भी अधिक औसत 7.7 घंटा इस पर प्रति सप्ताह देते हैं। इस शोध में 2,000 वयस्कों और 200 किशोर-किशोरियों के बीच सर्वेक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि 60 फीसदी वयस्क महिलाओं में हर सप्ताह कम से कम एक बार अपने बारे में नकारात्मक खयाल आता है। यह बात 36 फीसदी पुरूषों पर लागू होती है। इसमें यह भी पाया गया कि महिलाओं की प्रमुख चिंता पेट है। 40 फीसदी महिलाओं ने अपनी त्वचा, 39 फीसदी ने जांघ, 32 फीसदी ने केश, 29 फीसदी ने चर्बी और 29 फीसदी अन्य ने नितंब को लेकर संजीदगी दिखाई। पुरूषों के मामले में 52 फीसदी ने पेट, 24 फीसदी ने उ़डते केश और 23 फीसदी ने त्वचा को लेकर संजीदगी दिखाई। प्रेमी की हवस मिटाने के लिए सहेली का सौदा

English Summary: Women furnishings - decor in the week to 6 hours
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved