CP1 वैज्ञानिकों का दावा क्यों प्यार में पागल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

वैज्ञानिकों का दावा क्यों प्यार में पागल

published: 12-11-2012

लंदन। लोगों के प्यार में पागल हो जाने पर वैज्ञानिकों ने भी मोहर लगा दी है कि वास्तव में प्यार में इंसान की दिमागी शक्ति डावा डोल हो जाती है। गौरतलब है कि शोधकर्ताओं ने प्रेम में पडे व्यक्ति के दिमाग में होने वाले रसायनिक परिवर्तनों की मैपिंग कर ली है और यह पता लगाया है कि प्रेम में पागल होने के समय दिमाग के कौन से हिस्से काम करना शुरू कर देते हैं और कौनसा हिस्सा ठप पड जाता हैं। उन्होंने बताया कि स्कैनिंग तकनीक से स्नायुतंत्र विशेषज्ञों ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है कि प्रेम में पडने पर कोई व्यक्ति क्यों चंचल, चपल, दीवाना और हास्यास्पद तक हो जाता है। यह भी कि प्यार हमें क्यों नर्वस और अस्थिर बुद्धि बना देता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि किसी व्यक्ति के प्रेम में पडने पर उसके दिमाग में निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला अग्रिम हिस्सा जिसे कोर्टेक्स कहा जाता है वो बंद हो जाता है। एमआरआई स्कैन से पता चलता है कि कोर्टेक्स तभी ठप पडता है जब संबंधित व्यक्ति को उसके सर्वाधिक प्रिय व्यक्ति की फोटो दिखाई जाती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि जब आप उस व्यक्ति की ओर देखते हैं जिसे आप बेइंतहा चाहते हैं तो आपके दिमाग के कुछ हिस्से सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन एक बहुत बडा हिस्सा निश्क्रिय भी हो जाता है गौरतलब है कि इसमें वह भाग भी शामिल होता है जो निर्णय लेने का काम करता है।   प्रेम में पडने के समय दिमाग में डोपामाइन नामक रसायन की मात्रा बढ जाती है। डोपामाइन हमारे खुशी, दुख, पीडा, इच्छा, लत आदि अनुभवों से जुडा होता है और इसकी मात्रा में वृद्धि होने पर प्रेम में पडे व्यक्ति की हालत नशेडी जैसी हो जाती है जिसे किसी भी तर्क के सहारे इससे बाहर नहीं निकाला जा सकता। परीक्षणों से पता चलता है कि कोकीन जैसे मादक पदार्थ के सेवन से वही अनुभूति होती है जो प्रेम में पडे व्यक्ति पर डोपामाइन की वजह से होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार एड्रेनलिन रसायन को प्यार का रसायन कहा जाता है और जब प्रेमी या प्रेमिका आमने-सामने होते हैं तो दिल की धडकन बढने, हथेलियों में पसीना आने तथा मुंह सूखने के अनुभव के पीछे यही रसायन काम करता है। डरने पर भी यही हार्मोन पैदा होता है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved