CP1 ऎसा समुदाय जो बनाता है मुर्दे के पानी से खाना - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ऎसा समुदाय जो बनाता है मुर्दे के पानी से खाना

published: 25-06-2013

अफ्रीकी महाद्वीप क्षेत्रफल में जितना बडा है, उतरा ही परंपराओं के मामले भी विशाल और दिलचस्प है। आज भी किसी को पता नहीं कि यहां कितनी जनजातियां है। यहां के समुदाय की अजीबो-गरीब परंपरा है। अफ्रीका में एक ऎसा आदिवासी समदुाय है चेवा। चेवा समुदाय की एक अजीबो-गरीब परंपरा है। चेवा समुदाय में अंतिम-संस्कार से पहले एक बेहद अजीबो-गरीब परंपरा का पालन किया जाता है। चेवा समुदाय में जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग उसे दफनाने से पहले किसी पवित्र स्थान पर ले जाते हैं और उसके हलक को पेट तक चीर देते हैं। इसके बाद उसमें पानी डालते रहते हैं। पानी डालने की ये प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि हलक से होकर बहने वाला पानी साफ न आने लगे। पानी जब साफ आने लगता है तो परिवार के लोग उसे किसी साफ बर्तन में जमा कर लेते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस पानी से किया क्या जाता होगा! आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि इस पानी का इस्तेमाल मृतक के परिवार में खाना बनाने के लिए किया जाता है। आपको भले ही ये सबकुछ अटपटा लग रहा हो लेकिन चेवा जनजाति के लिए ये एक पवित्र परंपरा है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved