CP1 अरे ये क्या "पूंछ वाला बच्चा", क्या है इसका राज! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

अरे ये क्या "पूंछ वाला बच्चा", क्या है इसका राज!

published: 24-06-2013

चीन में जन्मा एक बच्चा जिसके रीढ की हड्डी का विकास सम्पूर्ण नहीं होने से उसके निचले हिस्से में पूंछ सी उभर आई है। ये देखने में अजीबोगरीब तरह की गद्दानुमा दिखती है। अजी आप इसे देखेंगे तो चौक जाएंगे लेकिन सच तो यह है कि इस बच्चे का यह विकृत अंग रीढ की हड्डी का विकास सम्पूर्ण नहीं होने से हो गया। अगर ये बच्चा भारत में पैदा हुआ होता तो लोग इसे हनुमान जी का अवतार मान चुके होते। लेकिन ये बच्चा चीन में जन्मा है और इसकी पूंछ को लेकर इसका परिवार बहुत दुखी है। दरअसल इस सात महीने के बच्चे के साथ एक अजीब से परेशानी जुडी है। इस बच्चे की रीढ की हड्डी का विकास सही तरीके से नहीं होने की वजह से निचले हिस्सें में पूंछ सी उभर आई है। देखने में ये पूंछ "गदा" का आभास करवाती है। अब हालत ये है कि उभार बढते-बढते इतना बडा हो गया कि अब ये बाकायदा किसी जानवरी की पूंछ जैसा नजर आता है। सात महीने का जिआओं वेई हालांकि इससे अनजान है लेकिन उसका परविार जिआओ की इस पूंछ को देखकर बहुत परेशान है। गुआंदोंग में रहने वाला इस बच्चे का परिवार इस विकृत अंग को सर्जरी से हटवाना चाहता था लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इसकी सर्जरी नहीं की जा सकती है। स्पाइना बीफिदा एक ऎसी बीमारी है जिसमें रीढ की हड्डी का संतुलित विकास नहीं हो पाता है। इस बीमारी में रीढ की हçड्डयों के बीच खाली जगह बन जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर वो वेई का यह विकृत अंग काट भी देते हैं तो यह दोबारा से विकसित हो जाएगा।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved