CP1 ये क्या...बोल उठा "मुर्दा" - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ये क्या...बोल उठा "मुर्दा"

published: 16-05-2013

जिम्बाब्वे मे एक अश्वसनीय घटना जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए लेटाया गया और मुर्दा उठ खडा हुआ। बॉलीवुड की हिंदी फिल्म "आनंद" में राजेश खन्ना का एक मशहूर डायलॉग है, "जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जहांपनाह, उसे ना आप बदल सकते हैं और ना मैं।" लेकिन जिम्बाब्वे में एक शख्स के साथ कुछ ऎसा वाक्या हुआ कि उसकी मौत धरती पर ही जिंदगी में बदल गई। जिम्बाब्वे के ग्वेरू निवासी ब्राइटन दामा जैंथ नामक व्यक्ति की मौत होने के बाद उसके घर पर रिश्तेदार और दोस्त उसे श्रद्धांजलि देने के लिए आए हुए थे।श्रद्धांजलि के दौरान अचानक जैंथ के शरीर में हलचल हुई और वह उठ खडा हुआ। मृतक जैंथ को जिंदा होते देख पहले तो उसके रिश्तेदार और दोस्त चौंककर डर गए, लेकिन बाद में उन्होंने जैंथ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जैंथ के नौकर लोट गाका ने बताया, "मैं जैंथ साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए लाइन में खडा हुआ था। अचानक मैंने उनके पैरों में हलचल देखी।पहले तो मुझे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में मैंने उनके शरीर में भी हलचल देखी।" गाका के मुताबिक जैंथ के शरीर में हलचल देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और डरने लगे, लेकिन बाद में जैंथ को पुनर्जीवित मानकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में दो दिन तक भर्ती रहने के बाद जैंथ को छुट्टी दे दी गई। जिम्बाबवे में इस तरह मुर्दा लोगों के जीवित होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में सेक्स के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन जैसे ही उसे दफनाने के लिए ताबूत में लिटाया गया, वह जीवित हो उठी। इसके अलावा पुनर्जीवित होने की एक घटना 2012 में घटी। जब एक महिला ने खुद को चाकू मार लिया। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लेकिन यह महिला भी ज्यादा समय तक मृतक नहीं रही और जीवित हो गई।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved