CP1 ट्रेन में रचाई शादी, मंडप सजा, फेरे पडे, पैसेंजर बने बाराती - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ट्रेन में रचाई शादी, मंडप सजा, फेरे पडे, पैसेंजर बने बाराती

published: 04-06-2013

मुंबई। ट्रेन में बच्चों को जन्म देने जैसे अनेक घटनाएं तो होेती रहती है, मगर चलती ट्रेन में शादी रचाने की शायद पहली खबर आई है। नासिक के रहने वाले श्याम जाधव और सारिका ट्रेन में शादी रचाने वाले देश के पहले कपल बन गए हैं। दोनों सोमवार को पंचवटी एक्सप्रेस में पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेने के साथ एक-दूसरे के हो गए। इस दौरान 110 पैसेंजर उनके मेहमान बने। दुल्हा 28 वर्षीय श्याम रियल एस्टेट एजेंट हैं और सप्ताह में कम-से-कम चार दिन मुंबई टूर रहता है। उन्होंने बताया, मैं पिछले 10 सालों से पंचवटी एक्सप्रेस से सफर कर रहा हूं और रोजाना सफर करने वाले कई लोग मेरे गहरे दोस्त बन गए हैं। हम सभी लोग आदर्श डिब्बे में चढते हैं, जो कि पासधारकों के लिए रिजर्व है। श्याम का कहना है कि उसने ट्रेन में शादी करने के बारे में सोचा नहीं था। जब उनके दोस्तों ने यह सुझाव दिया तो उसे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं। श्याम हंसते हुए कहते हैं, समुद्र के किनारे, महल या फिर ताजमहल के सामने शादी करने की बात तो समझ में आती है लेकिन ट्रेन में थोडा विचित्र था। मगर श्याम को जब लगा कि उसके दोस्त सुझाव को लेकर गंभीर हैं और मगेंतर भी बहुत उत्साहित है, तो उसने भी हां कह दी।   जानते हैं कैसे हुआ इंसान में बुद्धि का विकास! वोदका ने बनाया अंधा, व्हिस्की ने लौटायी रोशनी जानिये कितनी तेजी से बढते हैं आपके बाल  श्याम का कहना था, ट्रेन के डिब्बे में सारे मेहमानों और रिश्तेदारों को बुलाना संभव नहीं था, इसलिए सब कुछ तय होने के बाद हमने शादी के लिए दो समारोह करने का फैसला किया। शनिवार को नासिक में बडा समारोह हुआ, जिसमें हमने सात फेरे लिए। ट्रेन वाली शादी सिर्फ साथ सफर करने वाले दोस्तों के लिए थी। इसके बावजूद ट्रेन का डिब्बा 110 गेस्टों से ठसाठस भरा हुआ था। मैंने और सारिका ने हर पल का पूरा मजा लिया। श्याम, सारिका, पंडित और मेहमानों के साथ सोमवार सुबह नासिक में पंचवटी एक्सप्रेस में चढे। इसके बाद मंत्रों के बीच दोनों ने एक-दूसरे का साथ देने की कसमें खाईं और फिर हुआ रिसेप्शन। इस सबकी जिम्मेदारी उठाई ट्रेन में नियमित यात्रा करने वाले विपिन गांधी ने।   गुप्तांग सीधा करने के लिए डेढ साल तक पत्नी का स्तनपान ट्रेन में सेक्स, कार में सेक्स, पार्किग में सेक्स! सैक्स पावर बढाता है कीडा, कीमत 7 लाख विपिन रेल परिषद नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी ट्रेन में करना चाहते थे, लेकिन लडके वालों के परिवार के विरोध की वजह से ऎसा नहीं कर सके। विपिन ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि सारिका और श्याम ट्रेन में शादी कर रहे हैं। अगर मेरी बेटी के ससुराल वालों ने विरोध न किया होता तो ट्रेन में शादी करने वाले वे पहले कपल होते। सारिका और श्याम की इस अनोखी शादी में सेंट्रल रेलवे ने भी पूरा साथ दिया और फंक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं किया। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, पासधारकों ने आदर्श कम्पार्टमन्ट में एक छोटा-सा रिसेप्शन करने की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए हमने खुशी-खुशी मंजूरी दे दी। हमारे पास इससे पहले ट्रेन में शादी का कोई रिकॉर्ड नहीं है। प्रेमिका के कारण कर बैठा कुछ ऎसा काम कि अरे...जज की ये कैसी दलील कि पीडिता रेप का मजा भी तो ले सकती है! शराब पिलाकर बेटी से बनाता था सेक्सुअल संबंध        

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved