CP1 ये जनाब खाते है 5हजार प्रजातियों के कीडे - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ये जनाब खाते है 5हजार प्रजातियों के कीडे

published: 07-05-2013

आइलैंड- आप लोगों ने देखा होगा की कई लोग मीठे के दीवाने होते है तो कोई चटपटे और खठठा-मीठठा पंसद करते है लेकिन क्या आप जानते है की कई लोगों के बडे ही अजीब स्वाद होते हैं जी हां एक श्रीमान जी हैं जिनकों अनेकों प्रकार के कीडे खाने का बडा ही शौक है चस्का भी कुछ ऎसा कि पिछले 11 सालों में ये इंसान पांच हजार प्रजातियों के कीडे खा चुके हैं। एक बच्चे के पिता होने के बाद उनके लिए प्यूपा का मतलब स्वाद है। जिस तरह हम अपने फ्रीज में शाक-सब्जी का स्टॉक रखते हैं उसी तरह ये इंसान के फ्रीज में प्यूपा का एक बडा स्टॉक मौजूद होता है। सिर्फ प्यूपा ही नहीं कॉकरोच और बिच्छू भी इनके प्रिय व्यंजनों में से एक हैं। आमतौर पर जिस बिच्छू से हम डरते हैं लेकिन उनको उसका स्वाद अनूठे प्लास्टिक जैसा लगता है। रॉड आइलैंड के 47 साल के ये इसान पेशे से अंग्रेजी टीचर हैं। अपने इस अलग व्यवहार पर ये काफी गर्व भी महसूस करते हैं। उनका मानना है कि मांस खाने से तो बेहतर है कि कोई ग्रासहोपर ही खाए। एक तो ये प्रोटीन से लबरेज होते हैं दूसरे इन्हें खाने से मोटे होने का खतरा नहीं रहता तो देखा आपने लोग कैसे-कैसे शौक पाल कर रखते हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved