CP1 जान का दुश्मन बन सकता है माउथ फ्रेंशनर - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

जान का दुश्मन बन सकता है माउथ फ्रेंशनर

published: 15-02-2014

आप रोजाना माउथ फ्रेशर्न को यूज में लेते हो क्योंकी आपके मुंह से स्मेल न आये लेकिन क्या आप जानते हैं कि माउथ फ्रेशर्न कितना घातक होता है आपके शरीर के लिए चौंक गये ये सुनकर न लेकिन कुछ साइंटिस्टों ने ये बताया है कि इस का यूज करने से आपको हार्ट अटैक की वजह भी बन सकता है। जी हां, माउथ फ्रेशनर्स हमारे मुंह में रहने वाले खराब बैक्टीरिया के साथ-साथ फ्रेंडली बैक्टीरिया को भी मार देते हैं। ये दोस्त बैक्टीरिया हमारी खून की नलियों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं और इन्हें रिलेक्स रखते हैं। इनका सफाया होने से खून की नलियों में कडापन आने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ सकता है। इसका नतीजा हार्ट अटैक या स्ट्रोक हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपके मसूडों में कोई इन्फेक्शन है तो आप बेशक माउथ फेंशनर्स यूज कर सकते हैं , लेकिन बिना किसी वजह के ऎसा करना नुकसानदेह भी हो सकता है। तो आप इसे यूज कर रहें हैं तो अब से भूल जाइये नहीं तो आपके लिऎ नुकसानदेह हो सकती है।

English Summary: The enemy can become life-mouth Fresheners
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved