CP1 एक झील जिस पर उतर जाता है आसमान - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

एक झील जिस पर उतर जाता है आसमान

published: 09-07-2013

आप कभी आसमान पर चले है! आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल कर रहे हैं आप से लेकिन हम कहें कि ऎसा हो सकता है तो यकीन करना मुशिकल है। इसी के साथ हम आपको ऎसे आइने के बारें में बताते हैं को किसी इंसान ने नहीं बनाया बल्कि प्रकृति ने बनाया है। आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बडा है यह आइना आपको ऎसा एहसास दिलाता है कि जमीन पर खडे होकर आपको लगेगा कि आप आसमान में बादलों के ऊपर खडे हों और बादलों के ऊपर ही चल रहे हों। ऎसा लगेगा जैसे आपके पांव के नीचे जमीन नहीं, बल्कि आसमान हो। ये सब है प्राकृतिक आइने का कमाल है जिससे पर खडे होने पर आपको महसूस ही नहीं होता कि आप आइना देख रहे हैं और आपको ऎसा लगता है कि जमीन और आसमान एक क्षितिज पर मिल गए हों। ऎसी एक जगह है सालर डी उयूनी जो एक प्राकृतिक आइना कहलाता है।  सालर डी उयूनी की एक झील है जो सैकडो बर्षो तक लगातार सूखती हुई पूरी तरह से सूख चुकी है पर इसका पानी जरूर सूख गया है पर लेकिन इस पानी में जो नमक है वह लगातार वर्षो से परत दर परत जमता चला गया है। आज यह झील पूरी तरह सूखी हुई है। पर बारिश के मौसम में जब यहां हलका पानी जम जाता है, 10000 वर्ग किलोमीटर तक फैले इस झील के पानी में जमे कैल्शियम और लीथियम प्रकाश किरणों को परावर्तित कर प्राकृतिक आइने का काम करते हैं। इस तरह दूर तक आसमान की साफ छवि इसमें यूं दिखती है मानो आसमान ही जमीन पर बिछ गया हो। दूर तक देख के मौसम में यहां हजारों की संख्या में पर्यटक यह नजारा देखने आते हैं। विश्व में 50 से 70 प्रतिशत लीथियम की स्त्रोत यह झील इलेक्ट्रिक बैटरी के लिए नमक और लीथियम की अहम सप्लायर है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved