CP1 कोख में बच्चा नहीं, सांप पल रहा था... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

कोख में बच्चा नहीं, सांप पल रहा था...

published: 31-08-2013

आपने सुना होगा की, कुछ लोग अपने घरों में आस्तीन के सांप पालके रखते हैं। चलिये छोडिये ये तो एक कहावत कही जाती है कि लेकिन आपको कहा जाये की सांप आस्तीन में नहीं पेट में पल रहा है तो आपको ये सुनकर कैसा लगेगा चौंक ही जायेंगे न आप पर यह सच बताया जा रहा है कि एक महिल के पेट में बच्चा नहीं बल्कि सांप था। रिर्पोट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग की इस महिला की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। महिला को तो यही लगा कि उसके पेट में बच्चा है, पर जब डॉक्टरों ने देखा तो पाया कि उसके पेट में इंसान का बच्चा नहीं बल्कि सांप पल रहा है। इसी की वजह से शायद उसकी तबीयत खराब थी। 49 साल की मारिया तस्तोत्सी को जब उसके गर्भ के बारे में बताया गया तो उसने इसका सारा इल्जाम उस बिशप पर लगाया, जिसके पास वो गई थी। दरअसल, तस्तोत्सी अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकती थी, इसलिए उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे एक बिशप के पास लेकर गया ताकि उसकी तबीयत ठीक हो सके। तस्तोत्सी ने बताया कि बिशप ने उससे कहा कि वो अपने सारे कपडे उतार दे। उसके बाद उसने उसे सांप की खाल में लपेटकर एक जडी खाने को दी। उसके कुछ दिन बाद ही तस्तोस्ती के दांत गिरने लगे और उसके बाद उसका ब्वॉयफ्रेंड भी उसे छोडकर भाग निकला।  स्थानीय लोगों का मानना है कि ये सब किसी ने जलनवश किया है, लेकिन तस्तोत्सी अब दोबारा किसी के साथ संबंध नहीं बना सकती, क्योंकि उसके पूरे शरीर में जहर फैल चुका है। हालांकि उसके गर्भ से सांप तो निकाल दिया गया है, लेकिन उसका शरीर जहरीला हो गया है।

English Summary: Snake child in the womb was not the moment
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved