CP1 बच्चे के उगी पूंछ तो होने लगी पूजा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बच्चे के उगी पूंछ तो होने लगी पूजा

published: 16-04-2014

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक 6 साल के बच्चे को आस-पास के लोग हनुमान मानकर पूजने लगे हैं। हुआ यूं कि बच्चे के पीछे की तरफ मोटे बालों की एक चोटी-सी उग आई है, जिसे लोग पूंछ मान रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो इसे हनुमान का पुनर्जन्म समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। बच्चे की पूंछ करीब 12 इंच लंबी है। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि जन्म के समय से ही इसके छोटी पूंछ दिखाई देने लगी। सिर्फ बालों से बनी यह पूंछ उम्र बढने के साथ-साथ बढती ही चली गई। लेकिन, परिजनों ने इसे भगवान का वरदान मानकर इसे अब तक नहीं हटवाया है। डॉक्टरों की मानें तो यह पूंछ "स्पीना बिफिदा" है। ऎसा तब होता है जब रीढ की हडि्डयां सही तरीके से पनप नहीं पाती हैं। इसके चलते पीछे की तरफ बाल उगना शुरू हो जाते हैं। माना जाता है कि अगर इसे कटवाया नहीं जाए, तो लकवे की समस्या हो सकती है। लेकिन, लोगों की धारण तो देखिये घरवाले इसे हटवाने की नहीं सोच रहे है। वहीं, आसपास के लोग इसे हनुमान समझकर पूजा-अर्चना करने में लगे हुए है।

English Summary: six year old boy with 12 inch tail is worshipped as hanuman
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved