CP1 अजीबोगरीब तर्क! विवाह बचाने को गुप्त रोमांस जरूरी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

अजीबोगरीब तर्क! विवाह बचाने को गुप्त रोमांस जरूरी

published: 20-08-2012

लंदन। लीजिए अब आ गए हैं विवाहेत्तर संबंधों को उचित बनाने के नए फंडे। फ्रांस में शिक्षित एक ब्रिटिश समाज विज्ञानी कैथरीन हाकिम ने अपनी नई किताब में कहा है कि वफादारी एक पिंजडा है जो लोगों को पिंजडे में बंद जानवर बना देता है अत: वैवाहिक जीवन की सुरक्षा के लिए गुप्त रोमांस को स्वीकार किया जाना चाहिए। हाकिम एक थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज के साथ कार्य करती हैं और वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पूर्व व्याख्याता रह चुकी हैं। हाकिम ने अपनी नई किताब "द न्यू रूल्स ऑफ मैरेज: इंटरनेट डेटिंग, प्लेफेयर्स एंड इरोटिक पावर" में लिखा कि बेवफाई से ब्रिटेन का परिवार कमजोर हो गया है और एक दूसरे को तलाक देने के लिए प्रोत्साहित होता है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक हाकिम ने कहा कि बेवफाई पर सख्त और माफ नहीं करने का विचार रखने से अच्छा यह है कि अपने जीवन साथी के साथ अधिक उदार रहा जाए। लेखक ने कहा कि अपने जीवनसाथी के साथ रात का भोजन करने की तरह एक समानांतर गुप्त सम्बंध भी होना चाहिए। लेखक ने कहा कि विवाहित युगलों को स्थायी वैवाहिक सम्बंध का रहस्य जानने के लिए फ्रांस की ओर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्रांस के लोग प्रेम विद्या में निपुण होते हैं और बेवफाई के प्रति दार्शनिक भाव रखते हैं और अपने जीवनसाथी को दाम्पत्य की सीमा लांघने की अनुमति देते हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved