CP1 घडी की सुई आगे करना हो सकता है खतरनाक! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

घडी की सुई आगे करना हो सकता है खतरनाक!

published: 03-04-2014

न्यूयार्क। क्या आप सप्ताहांत की मौज-मस्ती के बाद सोमवार सुबह की देरी से बचने के लिए अक्सर अपनी घडी का समय आगे कर देते हैं! घडी का समय खुद निर्धारित करना सिर्फ आपके काम को ही नहीं, बल्कि आपके दिल को भी प्रभावित कर सकता है। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के मुताबिक, घडी का समय आगे या पीछे करने से समय में होने वाले बदलाव के कारण इंसान को दिल के दौरे भी पड सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरेडो इन डेनवर में ह्वदय विशेषज्ञ अमनीत संधू ने कहा कि सोमवार की सुबह दिल के दौरों के ज्यादातर मामले सामने आने का एक कारण कारकों का समायोजन भी हो सकता है। आने वाले सप्ताह में नए काम, नई परियोजना की शुरूआत करने का तनाव हमारे सोने और जगने के चक्र में परिवर्तन कर देता है। शोधकर्ताओं ने राज्य की सभी गैर सरकारी अस्पतालों का आंकडा रखने वाली मिशीगन की बीएमसी2 डाटाबेस का प्रयोग कर एक जनवरी 2010 से लेकर 15 सितंबर 2013 तक दिल का दौरा पडने के कारण अस्पताल लाए गए मरीजों का आंकडा निकाला। शोधकर्ताओं ने पाया कि घडी को फिर से ठीक समय पर करने के बाद दिल का दौरा पडने वाले मामलों में 21 फीसदी कमी आई। यह अध्ययन पत्रिका "ओपेन हार्ट" में जल्द ही प्रकाशित होगी।

English Summary: sci tech to further clock dangerous for your heart
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved