CP1 ...जब उपग्रह की मदद से पटरी पर दौडी ट्रेन - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

...जब उपग्रह की मदद से पटरी पर दौडी ट्रेन

published: 06-05-2014

रायपुर। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे में पहली बार उपग्रह (सेटेलाइट) की मदद से मालगाडियों के इंजन दौडने लगे हैं। यहां 120 वैगन वाली मालगाडी का परिचालन रविवार से नई प्रणाली की मदद से शुरू हुआ। रेलवे ने यह जानकारी सोमवार को दी।  नई प्रणाली का उद्घाटन बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक नवीन टंडन ने किया। उन्होंने प्रायोगिक तौर पर उपग्रह की मदद से चलाई गई मालगाडी में डीआरएम राजीव सक्सेना के साथ सिलयारी स्टेशन तक सफर किया। टंडन ने कहा कि भविष्य में अन्य मालगाडियों में भी इस प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। फिलहाल प्रायोगिक तौर पर इसे शुरू किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रयोग लोटस वायरलेस कंपनी के माध्यम से किया गया है। यह एक ऎसी कंप्यूटर प्रणाली है, जिसके माध्यम से वायरलेस इंटरनेट से इंजन को ऑपरेट किया जा सकेगा। वर्तमान में रेलवे द्वारा द्वारा 60 वैगन व 120 वैगन वाली मालगाडी का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा 120 वैगन वाली ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।  ट्रेन में 60 वैगनों के बाद एक और इंजन जोडा जा रहा है। उस इंजन में भी लोको पायलट की तैनाती की जा रही है। नई प्रणाली में बीच वाले इंजन में लोको पायलट की जरूरत नही होगी। ऑटोमेटिक तरीके से इंजन का परिचालन होगा।

English Summary: Satellite helps in running train
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved