CP1 आलोचना हजार,दर्शकों को "चेन्नई..." से प्यार - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

आलोचना हजार,दर्शकों को "चेन्नई..." से प्यार

published: 13-08-2013

फिल्म का विषय वस्तु बढ़िया हो तो, आलोचनाओं के बावजूद फिल्म चल जाती है। हालिया प्रदर्शित 'चेन्नई एक्सप्रेस' इस का बढ़िया उदाहरण है। समीक्षकों की आलोचनाओं के बावजूद फिल्म अपने मजाकिया संवादों, मनोरंजक कहानी, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की शानदार जोड़ी के साथ प्रदर्शन के पहले ही सप्ताह में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है। फिल्म प्रचार के दौरान 47 वर्षीय शाहरुख ने इसे पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म बताया था। यह बात सही है, क्योंकि लोग पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं और एक साथ लुफ्त उठा रहे हैं। दिल्ली के रिवोली थियेटर में फिल्म देखकर बाहर निकले एक 10 वर्षीय दर्शक ने कहा, "क्या गदर फिल्म बनाई है।" इंडिया थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन और डिजनी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा ने कहा, "चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले ही दिन (शुक्रवार) कमाल का प्रदर्शन किया है।" लेकिन फिल्म समीक्षकों की कलम से देखें तो 'चेन्नई एक्सप्रेस' एक उबाऊ फिल्म है और मनोरंजन के नाम पर अत्याचार है। फिल्म समीक्षक कार्तिक कुमार ने बताया, "यह एक मजेदार फिल्म है, लेकिन फिल्म का समझदारी जैसी बात से कोई वास्ता नहीं है। आप इस फिल्म से यह उम्मीद भी नहीं रख सकते।" बावजूद इसके 'चेन्नई एक्सप्रेस' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है और बॉक्सऑफिस पर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।

English Summary: Reviewers criticized splashed on the viewers \'Chennai Express\'
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved