CP1 खाने से नहीं बल्कि सांप से मिटाता है अपनी भूख - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

खाने से नहीं बल्कि सांप से मिटाता है अपनी भूख

published: 23-08-2013

लोग अपनी भूख मिटाने के लिए अच्छे-अच्छे पकवान खाते है और तरह-तरह कि चीजे खाना पंसद करते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि लोग अपनी भूख को मिटाने के लिये सांप खाता है। चौंक गये न आप ये सुन कर लेकिन आपको बतादें कि यह बिल्कुल सच है।  जी हां एक आदमी का कहना है कि जब तक वो सांप नहीं खाता, उसकी भूख ही नहीं मिटती। वो सांप के खून को दूध की तरह पी जाता है। अभी तक वह हजारों सांपों को खा चुका है। बिहार के रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी भूख मिटाने के लिए सांप खाते है।  सुत्रो के अनुसार इस व्यक्ति ने बताया कि सात वर्ष की उम्र में एक बार उसका सामना सांप से हो गया। सांप ने उस पर हमला बोल दिया। सांप से बचने के लिए मैंने सांप को काट लिया। मैं इतने गुस्से में था कि पूरे सांप को अपने दांतों से काट दिया। उस व्यक्ति ने बताया कि तब से आज तक वह 4 हजार सांप खा चुका है। रोज सुबह सांप की तलाश में वह घाघरा नदी के किनारे जाता है। और सांप को खोज कर खाता है। आपको बता दें कि यह व्यक्ति शादीशुदा है और उसकी चार लडकियां हैं। उसने अपनी लडकियों को भी सांपों से निपटने की ट्रेनिंग दी है। उसकी बेटियां सांप तो नहीं खाती हैं, पर सांपों के साथ खिलौनों की तरह खेलती जरूर हैं। इस व्यक्ति ने बताया कि उसका लक्ष्य अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का है। उसने दावा किया है कि वह जहरीले सांपों के साथ 40 दिन गुजार सकता है। अभी तक यह रिकॉर्ड 32 दिन का है।

English Summary: Removing your hunger rather than eating snake
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved