CP1 रिव्यू : ओ तेरी-मीडिया व नेताओं की मिलीभगत - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

रिव्यू : ओ तेरी-मीडिया व नेताओं की मिलीभगत

published: 28-03-2014

फिल्म : ओ तेरी निर्माता : अतुल अगि्नहोत्री निर्देशक : उमेश बिष्ट संगीत : हिमेश रेशमिया कलाकार : पुलकित सम्रात, बिलाल अमरोही, मंदीरा बेदी, अनुपम खेर और सारा जेन डियास। अतुल अगि्नहोत्री की फिल्म "ओ तेरी" को देखकर कुंदन शाह निर्देशित "जाने भी दो यारो" की याद आती है। उसी फिल्म की तरह यहां भी दो बेरोजगार युवक है। वे नौकरी और नाम के लिए हर यत्न-प्रयत्न में विफल होते रहते है। फिल्म को कॉमेडी बनाने की काफी कोशिश की गयी यहां तक कि कॉमेडी के बेहतरीन एक्टर जैसे विजय राज को फिल्म में डाला गया। लेकिन विजय की कॉमेडी टाइमिंग को फिल्म में निर्देशक अच्छी तरह से यूज नहीं कर सके। वहीं मंदिरा बेदी और अनुपम खेर जैसे सीनियर और बेहतरीन अभनेताओं के होते हुए भी फिल्म में कोई भी सीन अच्छा नहीं बन सका। कहानी :- फिल्म में दो रिपार्टस पीपी (प्रंताभ प्रताप) और एड्स (आनंद इश्वाराम देवदत्त सुब्रमण्यम) की कहानी है। पीपी का किरदार पुलकित सम्राट ने अदा किया है जबकि एड्स के रोल में बिलाल अमरोही है। पीपी और एड्स रातों रात स्टार बनने की ख्वाहिश रखते है। वे चाहते है कि उन्हें जल्द से जल्द शोहरत मिले। इसके लिए वह मनगढंत कहानियां शूट करते है जिनका कोई तुक नहीं होता। इनकी उल जुलूल कहानियों से तंग आकर इनकी बॉस मोनसून (सारा देन डियास) इन्हें नौकरी से निकाल देती है। उधर, स्पोट्स कमेटी के चेयरमैन का रोल अदा कर रहे अनुपम खेर आगामी एशियन गेम्स को लेकर प्लानिंग कर रहे है। पीपी और एड्स नौकरी वापस चाहते है इसके लिए वह एक्सक्लुजिव करने की तलाश में है। ब्रेकिंग की तलाश में खुद को एक स्कैम में फंस हुआ पाते है। जहां उनको एहसास होता है मीडिया का काम लोगों तक सच पहुंचाना है। बस यहीं से शुरू होती है दोनों मुश्किलें। इनकी मदद मनोज पाहवा करता है। पाहवा एक ठेकेदार के रोल में है। आखिरकार पीपी और एड्स मिलकर पूरी दुनिया के सामने इस स्कैम का पर्दा फाश करते हैं और सबसे मशहूर पत्रकार बन जाते है। निर्देशन :फिल्म का निर्देशन कमजोर है। फिल्म के टि्वस्ट एंड टर्न्स भी नहीं लुभा पाते, क्योंकि यह सब आप पहले कई बार देख चुके हैं। बस थो़डा आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने में कामयाब रहते हैं तो वह हैं, विजय राज। दूसरी चीज यह है कि फिल्मकार जब भी मीडिया पर आधारित फिल्म बनाते हैं तो वह वास्तविकता से कोसों दूर होकर उसमें फूहडता क्यों डाल देते हैं। एक्टिंग :इस फिल्म में परफॉमेंüस के नाम पर पुलकित सम्राट ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की अपने किरदार के साथ न्याय करने की। हालांकि वो पूरा वक्त सलमान खान से ही प्रेरित नजर आए। इसके अलावा बिलाल ने भी अपनी पहली फिल्म के हिसाब से अच्छी कोशिश की। अनुपम खेर एक राजनेता के किरदार में अच्छे लगे। मंदिरा बेदी काफी खूबसूरत और अपने छोटे से किरदार के साथ न्याय करती नजर आईं। सारा जेन डियास बिना किसी एक्सप्रेशन के सिर्फ डायलॉग बोलती नजर आईं।

English Summary: movie Review: O Teri media and political collusion
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved