CP1 ज्यादा पढने से भी होता है दिमाग खराब - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ज्यादा पढने से भी होता है दिमाग खराब

published: 13-08-2013

न्यू यॉर्क- आपको यह सुन कर हैरानी होगी की ज्यादा पढाई करने से भी दिमाग खराब हो गया है। लेकिन आपने ये भी सुना होगा की अगर कम शिक्षा के कारण कठिनाई से आजीविका कमा सकने वाले लोगों में मस्तिष्क की बीमारी होने का खतरा ज्यादा रहता है।  रिर्पोट के अनुसार लेकिन वैज्ञानिकों ने एक नए शोध के बाद पाया कि अत्यधिक शिक्षा के कारण भी मानसिक बीमारी का खतरा हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि शोध में शामिल ऎसे लोगों, जिनकी शिक्षा उनकी नौकरियों की अपेक्षा कहीं अधिक है, उनमें मानसिक तनाव जैसी बीमारी होने का खतरा अधिक पाया गया। यह शोध 21 यूरोपीय देशों के 16,600 नौकरीपेशा लोगों के बीच किया गया। शोध में शामिल व्यक्तियों की उम्र 25 से 60 के बीच थी। रिर्पोट के अनुसार शोधकर्ता और बेल्जियम के घेंट विश्वविद्यालय के समाजिक विज्ञान के प्राचार्य ब्रेके के हवाले से कहा कि अतिशिक्षित लोगों में मानसिक तनाव का खतरा अधिक होने का मुख्य कारण यह है कि परिभाषानुसार, उन्हें अपनी नौकरियों से वैसी चुनौती नहीं मिलती जिसके लिए उन्हें सीखे गए अपने सभी कौशलों का इस्तेमाल करना पडे। शोधकर्ताओं ने न्यू यॉर्क में हुई अमेरिकी सामाजिक समिति की बैठक में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। शोधकर्ताओं ने शोध के प्रतिभागियों से पूछे गए प्रश्नों के जवाब के आधार पर उनके मानसिक तनाव का अंकन किया।

English Summary: Mind reading is more than
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved