CP1 ट्रेन चालकों को स्कर्ट पहनने की क्या सूझी... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

ट्रेन चालकों को स्कर्ट पहनने की क्या सूझी...

published: 10-06-2013

स्टॉकहोम। स्वीडन में गर्मी का कहर इस कदर बरपा हुआ है कि पुरूष ड्राइवर भी स्कर्ट पहनकर काम करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। स्वीडन के पुरूष टे्रन ड्राइवरों ने हाफ पैंट पहनने पर प्रतिबंध लगने के बाद गर्मी के मौसम में काम करने के लिए लिबास का एक अनूठा विकल्प तलाशते हुए स्कर्ट को चुना और अब वे स्कर्ट पहनकर टे्रन चला रहे है। राजधानी स्टॉकहोम से उत्तर में रोसलाग्सबानान रूट पर काम करने वाले ट्रेन ड्राइवरों ने स्कर्ट पहनकर काम करना शुरूकर दिया है। रोसलाग्सबानान लाइन की दूरी 35 मील की है और स्टॉकहोम के निकट यह 38 स्टेशनों से जुडी हुई है। इस लाइन पर लगभग 47 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। ट्रेन संचालक कंपनी ने ड्राइवरों के शाट्र्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। कंपनी ने जनवरी में इस इलाके की रेल लाइन का अधिग्रहण किया था। वहीं, एक स्थानीय पत्रिता की मानें तो कंपनी को अपने ड्राइवरों के स्कर्ट पहनने पर कोई एतराज नहीं है। कहा गया है कि कर्मचारियों को शालीन और अच्छा दिखना चाहिए और मौजूदा वर्दी इस लिहाज से अनुकूल है। ये ड्राइवर केवल गर्मी के दिनों में स्कर्ट पहनेंगे और सर्दी के मौसम में वे पैंट ही पहनेंगे।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved