CP1 मां का गाना सुन कोमा से जागी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मां का गाना सुन कोमा से जागी

published: 28-08-2012

सात साल की चारलोट को ब्रेन हेमरेज हो गया था और जब ब्रेन में ब्लीडिंग रोकने के लिए ऑपरेशन किया गया तो वह कोमा में चली गई। लंकाशर के ट्रावडेन की शारलोट नेव के ब्रेन को भारी क्षति पहुंचा था और वह देखने या बोल पाने में असमर्थ हो गई थी, लेकिन अपनी मां के मुंह से अपना पसंदीदा गाना सुनकर वह जाग दरअसल, उसके ब्रेन में ब्लीडिंग रोकने के लिए उसका दो बार ऑपरेशन भी किया गया, जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। डॉक्टरों ने उसकी मां लीला से कह दिया कि शारलोट के बचने की संभावना नहीं है। सप्ताह भर बाद 31 साल की लीला, बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचीं। तभी रेडियो पर गायिका एडील का एक गाना रोलिंग इन द डीप शुरू हो गया। यह गीत मां-बेटी मिलकर अक्सर गाया करती थीं। लीला इसे खुद गाकर बेटी को सुनाने लगीं, तभी शारलोट मुस्कराने लगी। यह देखकर डॉक्टर भी भौंचक्के रह गए। उन्हें तब और आpर्य हुआ, जब दो मिनट बाद वह बोलने और चलने लगी। उसे दिखने भी लगा। अप्रैल में नींद में वह हेमरेज की शिकार हुई थी। इससे पहले उसने अपनी मां और बहन के साथ रोज की तरह डीवीडी पर कोई प्रोग्राम देखा था। चारलोट अब एक घंटे के लिए स्कूल जाती है। स्पीच थेरपी ले रही है और डांस भी सीख रही है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved