CP1 यहां उल्टी घूमती है घडियां - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

यहां उल्टी घूमती है घडियां

published: 18-08-2012

छत्तीसगढ में पिछले कई सालों से आदिवासी बडी संख्या में उल्टी दिशा में घूमने वाली घडियों का इस्तेमाल कर करते आ रह है। पढने में आपको अजीब जरूर लगेगा, लेकिन छत्तीसगढ के कोरबा, कोरिया सरगुजा, बिलासपुर और जशपुर जिलों में आदिवासी लंबे समय से उल्टी दिशा में चलने वाली घडी का इस्तेमाल कर रहे है। इन घडियों को कांटे दाई से बाई ओर घूमते है। इसका कोई व्यौरा उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जाता है कि 1980 के दशक में पृथक गोंडवाना आंदोलन ने जब जोर पकडा, उसी दौरान ये घटियां पहली बार आदिवासियों के बीच बांटी गई। आदिवासियों को कहना है कि हमारी धरती सूर्य के चारों ओर दाई से बाई ओर परिक्रमा करती है। खेती के लिए चलाए जाने वाले हल बैल भी जुताई के लिए दाएं से बांए ही घूमते है। सारी लताएं, खेल-खलिहानों की लिपाई-पुताई, अनाजों को पीसने वाली हाथ चक्की, आदिवासी विवाह और मृत्यु के समय लिए जाने वाले फेरे, यह सब कुछ दाएं से बाएं ही होते है, ऎसे में दाइ्र से बाई दिशा में घूमने वाली घडी गलत कैसे होगी।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved