CP1 दुनिया का इकलौता ऎसा घर, जो कभी देखा न गया हो - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दुनिया का इकलौता ऎसा घर, जो कभी देखा न गया हो

published: 24-07-2013

एक खूबसूरत घर लगभग हर आम और खास आदमी का सपना होता है ये बात तो सभी जानते ही हैं पर घर बनाने के लिए सिर्फ पैसों की ही बात नहीं होती। रचनात्मकता के भी कुछ मायने होते हैं। अब ताजमहल, राष्ट्रपति भवन को ही देख लीजिए ये रचनात्मकता का अjुत नमूना माने जाते हैं। पर अब हर कोई शाहजहां और एडविन लुटियन तो हो नहीं सकता। आप अच्छे से अच्छा इंजीनियर बुलाते हैं, अच्छा से अच्छा मकान का नक्शा बनवाते हैं। फिर भी आपके मन में कहीं कोई कसक जरूर रहती है कि काश मेरा घर सबसे खूबसूरत होता! पैसा बडी चीज है पर इसके साथ आपकी कल्पनाशीलता भी बहुत मायने रखती है। आज हम आपको ऎसे मकान के बारे में बताने जा रहें है जिसे आपने कभी न देखा होगा और न ही सुना होगा। ऎसा मकान देखकर शायद आप कह उठें कि काश हमने भी पहले यह सोचा होता! हम यहां बात कर रहे हैं एक ऎसे घर में बारे में जो दुनिया में अपनी तरह का अजूबा कहा जा सकता है। यह एक ऎसा घर है जिसके बाहर आपको गार्डेन के साथ बाउंड्री लाइन की जगह एक्वेरियम मिलेगा। एक्वेरियम भी ऎसा वैसा नहीं, पूरे मकान के साथ लगा हुआ 50 मीटर का एक्वेरियम अहाता। जी हां, पेशे से इंजीनियर और उद्योगपति तुर्की के एक आदमी को अपना घर सबसे अलग दिखने की इतनी चाहत थी कि उसने अपने घर के बाहर 50 मीटर के अहाते में दीवार की जगह एक्वेरियम ही बनवा दिया। मकान के चारो ओर चारदीवारी की जगह बनाए गए इस एक्वेरियम में एक हजार सामान्य मछलियां और ऑक्टोपस डाली गई हैं। साथ ही इन मछलियों को समुद्र के पानी की तरह वातावरण महसूस कराने के लिए पूरे एक्वेरियम में शुद्ध समुद्र का पानी डाला गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऎसा मकान हमने पूरी दुनिया में कभी नहीं देखा है यह एक विशेष्ा और इकलौता घर है। आपको बता दें की ,लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आतें हैं। ऎसा भी नहीं है कि इस घर की विशेषता सिर्फ इसका एक्वेरियम है। एक्वेरियम के अलावा भी यह घर इतनी खूबसूरती से बनाया गया है कि इसे देखकर बस देखते ही रह जाएं। अहाते की जगह एक्वेरियम इस घर को खूबसूरती तो प्रदान करती है और इसकी प्रसिद्धि भी बढा रही है। पर खुले आसमान के नीचे इतने बडे एक्वेरियम की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए एक्वेरियम की देखभाल के लिए बडी संख्या में विशेषज्ञ कर्मचारी रखे हैं। साथ ही इसे देखने के लिए आने वाले एक्वेरियम को नुकसान न पहुचाएं और मछलियां चुराने का प्रयास न करें इसलिए एक्वेरियम के साथ-साथ कैमरा और सुरक्षा यंत्र लगाए हैं। कैमरे से हर वक्त आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा सकती है। साथ ही सुरक्षा के लिए कुछ ऎसे उपकरण लगाए गए हैं जो एक्वेरियम के बहुत पास आने पर या छूने पर आवाज कर इसके सुरक्षाकर्मियों को सावधान कर देते हैं। आधुनिक खूबसूरती का यह नमूना वास्तव में प्रशंसनीय है।

English Summary: It is the only house in the world, which has not been seen
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved