CP1 दिल के दौरे के लिए यह कोशिकाएं है जिम्मेदार - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दिल के दौरे के लिए यह कोशिकाएं है जिम्मेदार

published: 11-06-2012

दिल के दौरे का असली गुनाहगार अब तक पर्दे के पीछे था जिसे भारतीय वैज्ञानिक सहित वैज्ञानिकों की एक टीम सामने लाई है। वैज्ञानिकों का दावा है कि अब तक अनजान इस स्टेम कोशिका की खोज से दिल की बीमारी के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। अब तक यह माना जाता था कि रक्त नली से जु़डी स्वास्थ्य समस्याएं मांसपेशी की कोशिकाओं से होती है लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफॉर्निया इन बेर्केली ने एक ऎसी स्टेम कोशिका की पहचान की जो अब तक अनजान थी। यह स्टेमकोशिका धमनियों को क़डा बना देती है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस अहम खोज से दिल के दौरे और पक्षाघात को लेकर नजरिया पूरी तरह बदल जाएगा और इनसे मरने वालों की संख्या में बेहद कमी आएगी। अनुसंधान दल के अगुवा प्रोफेसर साँग ली ने कहा कि पहली बार हम इस बात के सबूत दे रहे हैं कि रक्त नली से जु़डी बीमारियां वास्तव में स्टेम कोशिका बीमारी हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved